वरुण धवन और नताशा दलाल की हुई शादी ,जानिए कब होगा रिसेप्शन – ZNDM न्यूज़ | ज़ेड न्यूज़ डिजिटल मीडिया

[ad_1]

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपने बचपन के प्यार नताशा दलाल से कल शादी रचाई | मुंबई के अलीबाग स्थित ‘द मैंशन हाउस’ दोनों की शादी धूमधाम से संपन्न हुई| कोरोना की वजह से धवन और दलाल परिवार ने शादी में कम ही मेहमानों को बुलाया गया, लेकिन खबर है कि वरुण जल्द ही अपनी शादी का रिसेप्शन भी देने वाले हैं|

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपने बचपन के प्यार नताशा दलाल से कल शादी रचाई | मुंबई के अलीबाग  स्थित ‘द मैंशन हाउस’ दोनों की शादी धूमधाम से संपन्न हुई| कोरोना की वजह से धवन और दलाल परिवार ने शादी में कम ही मेहमानों को बुलाया गया, लेकिन खबर है कि वरुण जल्द ही अपनी शादी का रिसेप्शन भी देने वाले हैं|

अलीबाग में हुई वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के बाद अब मुंबई में रॉयल रिसेप्शन होने वाला है| बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड सेलेब्स के लिए रिसेप्शन अगले महीने यानी 2 फरवरी को होगा| वरुण धवन और नताशा दलाल के रिसेप्शन में बॉलीवुड की तमाम जानीमानी हस्तियां शामिल होने वाली हैं|

इससे पहले खबरें आ रही थीं कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी का रिसेप्शन 26 जनवरी को होगा| माना जा रहा है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस होने की वजह से परिवार ने रिसेप्शन पार्टी की तारीख में बदलाव किए हैं|

वरुण और नताशा कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट्स में थे| शादी में दोनों ही काफी सुंदर दिख रहे थे| वरुण की शामिल में शामिल होने वाले मेहमानों में करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, जोया मोरानी, कुणाल कोहली और शशांक खेतान समेत कई और लोग शामिल हुए थे|

आपको बता दें कि पहले वरुण और नताशा का डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान था, लेकिन कोविड की वजह से पूरा प्लान चेंज करना पड़ा| दोनों को फिर अलीबाग में शादी करने का फैसला लिया| यहां तक की वरुण के पिता डेविड धवन भी चाहते थे कि शादी को लेकर ज्यादा शोर-शराबा ना हो इसलिए वो भी डेस्टिनेशन वेडिंग के सपोर्ट में थे|

डेविड धवन इस शादी को बेहद प्राइवेट रखना चाहते हैं| ऐसे में खबर है कि उन्होंने शादी में काम करने वाले स्टाफ से फोन का इस्तेमाल करने से मना किया है ताकी कोई भी फोन से शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल ना कर दे|



[ad_2]

Source link

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *