सुशांत के जन्मदिन पर फैंन हुए इमोशनल,रिहा चक्रवर्ती ने ख़रीदे फूल कंगना ने भी किया ट्वीट – ZNDM न्यूज़ | ज़ेड न्यूज़ डिजिटल मीडिया

[ad_1]

बड़े पर्दे के हंसमुख हीरो सुशांत सिंह राजपूत इस तरह दुनिया से चले गए की सबकी आंखों में आंसू दे गए | आज एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन है और इस मौके पर न सिर्फ उनका परिवार बल्कि उनके फैंस भी इस दिन को सेलिब्रेट करने की तैयारी कर चुके हैं| सुशांत के बर्थडे पर हम आपको बताते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनकही बातें|

बड़े पर्दे के हंसमुख हीरो सुशांत सिंह राजपूत इस तरह दुनिया से चले गए की सबकी आंखों में आंसू दे गए  | आज एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन है और इस मौके पर न सिर्फ उनका परिवार बल्कि उनके फैंस भी इस दिन को सेलिब्रेट करने की तैयारी कर चुके हैं| सुशांत के बर्थडे पर हम आपको बताते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनकही बातें|

बिहार के पटना  में 21 जनवरी 1986 में सुशांत सिंह राजपूत  का जन्म हुआ था. सुशांत सिंह राजपूत के पिता का नाम कृष्ण कुमार सिंह है और मां का नाम ऊषा सिंह था. सुशांत के पिता पटना में बिहार स्टेट हैंडलूम कॉरपोरेशन में काम करते थे| पांच भाई-बहनों में सुशांत सबसे छोटे थे. सुशांत को घर-परिवार और आस-पड़ोस के लोग प्यार से ‘गुलशन’ के नाम से बुलाते थे. साल 2002 में सुशांत की मां का निधन हो गया था और आगे की पढ़ाई के लिए सुशांत दिल्ली आ गए|

फीजिक्स ओलंपियाड जीतने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने शुरुआती पढ़ाई के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज का रूख किया. इतना ही नहीं सुशांत ने 11 इंजीनियरिंग कॉलेज की एंट्रेंस एग्जाम पास की. बाद में सुशांत ने इंजीनियरिंग छोड़कर थियेटर का रूख कर किया, पहले टीवी और फिर बॉलीवुड में ग्रैंड एंट्री की| सुशांत सिंह राजपूत की करियर की माइलस्टोन मूवी एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, राब्ता, केदारनाथ, छिछोरे, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी रही| सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को दर्शकों का खूब प्यार मिला| फिल्म की कहानी सुसाइड पर आधारित थी और सुशांत ने इसमें सुसाइड करने वाले बच्चे के पिता का किरदार निभाया था. सुशांत की मौत के बाद फैंस इस फिल्म के डायलॉग शेयर करके उन्हें याद कर रहे थे|

सुशांत के जन्मदिन से पहले उनके फैंस इमोशनल उन्हें याद कर इमोशनल हो गए और सोशल मीडिया पर एक बार फिर से उनका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा. एसएसआर के जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ कंगना रनौत ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए और यशराज, महेश भट्ट और करण जौहर पर फिर निशाना साध दिया|

कंगना रनौत में अपने पहले ट्वीट में सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीरों के साथ लिखा- प्रिय सुशांत, मूवी माफिया ने तुमको तंग किया और तुमको परेशान किया, सोशल मीडिया पर कई बार आपने मदद की गुहार लगाई और मुझे अफसोस है कि मैं कुछ नहीं कर सकी. काश, मैं यह न मानूं कि आप अपने दम पर माफिया यातना को संभालने के लिए काफी मजबूत हैं. मैं चाहती हूं… हैप्पी बर्थडे डियर वन #SushantDay

सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है , इस वीडियो में रिया अपनी गाड़ी से उतरकर बांद्रा में सड़क किनारे से फूल खरीदती दिखाई दे रही हैं उनके आस-पास पैपराजी दिखाई दे रही हैं. इसी दौरान रिया ने पैपराजी को फोटो-वीडियो क्लिक करने से भी मना किया| वो कहती दिखीं- ‘फूल खरीद रही हूं जाओ न यहां से|



[ad_2]

Source link

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *