दीपिका बनेंगी सीता और ऋतिक बनेंगे राम, जल्द नज़र आएंगे महाकाव्य रामायण फिल्म में – ZNDM न्यूज़ | ज़ेड न्यूज़ डिजिटल मीडिया

[ad_1]


बॉलीवुड समाचार

दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन जल्द ही महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म में नजर आ सकते हैंl इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करने वाले हैंl दोनों पहली बार इस फिल्म के जरिए एक-दूसरे के साथ काम करते नजर आएंगेl ऋतिक रोशन प्रभु श्रीराम और दीपिका पादुकोण माता सीता की भूमिका में नजर आ सकते हैंl इस फिल्म का निर्माण मधु मंटेना करेंगे और यह 3D फिल्म होगीl इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है

30 जनवरी, 2021 01:32

दीपिका बनेंगी सीता और ऋतिक बनेंगे  राम, जल्द नज़र आएंगे महाकाव्य रामायण फिल्म में

दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन जल्द ही महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म में नजर आ सकते हैंl इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करने वाले हैंl दोनों पहली बार इस फिल्म के जरिए एक-दूसरे के साथ काम करते नजर आएंगेl ऋतिक रोशन प्रभु श्रीराम और दीपिका पादुकोण माता सीता की भूमिका में नजर आ सकते हैंl इस फिल्म का निर्माण मधु मंटेना करेंगे और यह 3D फिल्म होगीl इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा हैl इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी करेंगे जो कि ‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैंl यह भी कहा जा रहा है कि मधु मंटेना इस भव्य महाकाव्य से जुड़े हर दृश्य को भव्यता से दर्शाने का प्रयास करेंगेl

यह फिल्म दो भागों में बनाई जा सकती हैl इस फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘यह बहुत ही गंभीर समय हैl रामायण से जुड़े हर प्रकरण को बहुत ही जबरदस्त तरीके से प्रदर्शित करना होगाl मधु मंटेना ने कई रिसर्चर्स को इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए लगाया है, ताकि इस भव्य महाकाव्य को और भव्यता से दिखाने के बारे में काम कर सकेl हालांकि अभी तक इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन जिस प्रकार चीजें बढ़ रही हैंl सभी इसे लेकर बहुत उत्साहित हैंl’

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के बड़े कलाकारों में से एक हैंl दोनों की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैl दोनों कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।



[ad_2]

Source link

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *