SIT : बिहार के गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने एक महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. वारदात के बाद शव को कई टुकड़ों में करके झाड़ियों में फेंक दिया. दिल दहला देनेवाली घटना महम्मदपुर थाना क्षेत्र के सलेपुर गांव की है. मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है.
बताया जाता है कि सलेपुर गांव के दियर में काली मंदिर के पास आज सुबह में लोगों ने महिला का सिर कटा हुआ शव को देखा. आसपास के किसानों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. महम्मदपुर थाने की पुलिस और सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी मौके पर पहुंच कर जांच किये. पुलिस ने महिला के कटी सिर और शरीर के दूसरे अंग को इक्कठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
SIT ने शुरू की जांच
वहीं, इस घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक जांच टीम बुलाई गयी है. फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर बिखरे साक्ष्यों का संकलन कर जांच करेगी, इसके बाद पुलिस को रिपोर्ट सौंपेगी. वहीं, एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना की जांच और उद्भेदन कर हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित की है. एसआईटी ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आसपास के जिलों की पुलिस से मृतक की शिनाख्त के लिए मदद मांगी है.
हत्या के पहले मारपीट की आशंका
पुलिस की माने तो घटनास्थल पर कई साक्ष्य मिले हैं, जिससे आशंका जाहिर की जा रही है कि अपराधी एक से अधिक की संख्या में होंगे और हत्या से पहले महिला के साथ मारपीट भी हुई होगी. जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे पुलिस भी हैरान है. पुलिस का कहना है कि महिला सीमावर्ती जिला मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सीवान या छपरा की हो सकती है. इसलिए पुलिस ने सीमावर्ती जिलों के थानों में मृतक की पहचान के लिए तस्वीर भेजी है.