जनरल नॉलेज : पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.
सवाल 1 – खिचड़ी किस देश का राष्ट्रीय भोजन है?
जवाब 1 – भारत का राष्ट्रीय भोजन खिचड़ी है. जो पूरब पश्चिम , उत्तर और दक्षिण भारत का आहार है जो भारत में सभी जगह पर मिल जाता है.
सवाल 2 – अंगूर में कौन सा बिटामिन पाया जाता है ?
जवाब 2 – अंगूर में बिटामिन A पाया जाता है.
सवाल 3 – मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है ?
जवाब 3 – मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन आंध्र प्रदेश में होता है.
सवाल 4 – यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है ?
जवाब 4 – उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी है, जिसको हर कोई खाना चाहता है और ये पूरे उत्तर प्रदेश में हर जगह मिलती है.
सवाल 5 – भारत की सबसे ऊंची बिल्डिंग किस शहर में है?
जवाब 5 – मुंबई में स्थित वर्ल्ड वन भारत की सबसे ऊंची इमारत है. यह इमारत 919 फीट ऊंची (या 280.2 मीटर) है. इसे अब वर्ल्ड टावर्स कहा जाता है, और यह 17.5 एकड़ के क्षेत्र में फैली है. यहां दो अन्य टावर भी हैं – वर्ल्ड व्यू और वर्ल्ड क्रेस्ट.
सवाल 6 – किस फल का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है?
जवाब 6 – इमली का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है.
सवाल 7 – कौन सा पक्षी खुद को शीशे में पहचान सकता है?
जवाब 7 – कबूतर खुद को शीशे में पहचान सकता है.