रोड टैक्स : यूपी वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हाल ही में योगी सरकार ने एक बड़ा ऐलान कर किया है। सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर प्रदेश में हाइब्रिड कारों और प्लग इन हाइब्रिड कारों पर रोड टैक्स माफ कर दिया है वहीं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योगी सरकार के इस फैसले से ये कारें तीन लाख रुपये सस्ती हो जाएंगी। आइए नीचे खबर में जानते हैं विस्तार से –
इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) के बाद यूपी सरकार ने हाईब्रिड वाहनों का रोड टैक्स (road tax Latest Update) शुल्क माफ कर दिया है। मारुति, होंडा सिटी सहित हाईब्रिड कार व अन्य वाहन कंपनियों को बड़ी राहत मिली है। ये कार खरीदने पर कम से कम डेढ़ से दो लाख रुपए की बचत होगी।
योगी सरकार ने इन कारों पर माफ किया रोड टैक्स –
योगी आदित्यनाथ सरकार ने पांच जुलाई को एक सर्कुलर जारी कर प्रदेश में ‘हाइब्रिड कारों’ (hybrid cars) और ‘प्लग इन हाइब्रिड कारों’ पर रजिस्ट्रेशन फीस को शत प्रतिशत माफ कर दिया है, जो कि तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है। परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि प्रदेश में 10 लाख रुपए से कम कीमत वाले चार पहिया पर आठ प्रतिशत और 10 लाख रुपए और उससे ज्यादा कीमत वाली गाड़ियों पर 10 प्रतिशत रोड टैक्स लेती है।
खरीददारों को होगा फायदा
इस कदम का सीधा फायदा हाइब्रिड निर्माता कंपनियों व कार खरीदारों को होगा। हाइब्रिड कारों में ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) और इनविक्टो है, हालांकि टोयोटा किर्लोस्कर के पास हाइराइडर और इनोवा हाईक्रास है, होंडा कार्स अपनी सिटी सेडान का हाइब्रिड वर्जन बेचती है।
प्रदेश में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व रोड टैक्स जमा होता है, इसलिए अब वाहन पोर्टल पर इन वाहनों का रोड टैक्स (road tax) नहीं जमा होगा।
दो तरह की हाइब्रिड कारें
1. प्लग इन हाइब्रिड जिनकी बैट्री बिजली से चार्ज करके गंतव्य तक जाती है।
2. स्ट्रांग हाइब्रिड (Strong Hybrid Vehicle) में वाहन 50 किलोमीटर तक पेट्रोल से और उसी दौरान बैट्री चार्ज होती रहेगी जो आगे बैट्री से गंतव्य तक पहुंचाएगा।