UP पुलिस में SI और ASI बनने का सुनहरा मौका, इस तरह करें आवेदन

यूपी पुलिस में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कल यानी 31 जनवरी है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, वे यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

इसके साथ ही उम्मीदवार 1 फरवरी तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं और आवेदन में सुधार भी कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 921 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो सबसे पहले नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

यूपी पुलिस में इन पदों पर होगी बहाली
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर (गोपनीय): 268 पद
यूपी पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क कैडर): 204 पद
यूपी पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क): 449 पद
कुल रिक्तियां: 921

यूपी पुलिस में नौकरी पाने की जरूरी योग्यता
एसआई (गोपनीय) – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होने के साथ टाइपिंग और स्टेनो का भी नॉलेज होना चाहिए. साथ ही कंप्यूटर कोर्स भी किया हुआ होना चाहिए.
एसआई (क्लर्क) – जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें ग्रेजुएट होने के साथ टाइपिंग का भी ज्ञान होना चाहिए. साथ ही कंप्यूटर कोर्स भी किया हुआ होना चाहिए.
एसआई (अकाउंट्स) – उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय से बी.कॉम की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कंप्यूटर कोर्स किया हुआ होना चाहिए.

यूपी पुलिस में इन आयु सीमा वाले कर सकते हैं अप्लाई
यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को कम से कम 21 वर्ष और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
यहां देखें नोटिफिकेशन और अप्लाई करने का लिंक
UP Police Recruitment 2024 के लिए नोटिफिकेशन
UP Police Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक

सेलेक्शन होने पर मिलने वाली सैलरी
उम्मीदवार जिनका चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर लेवल-5 के तहत 9300 रुपये से 34800 रुपये दिए जाएंगे.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *