thevetia peruviana पेड़ के हर भाग में है एंटीऑक्सीडेंट गुण, जानिए आपका शहर में क्या कहलाता है

हमारे देश में बहुत सारे पेड़-पौधे पाये जाते हैं. लेकिन इन्हीं पेड़-पौधों में कुछ ऐसे होते हैं, जो कई प्रकार की बीमारियों के इलाज में कारगर होते हैं. आयुर्वेद में इनका इस्तेमाल किया जाता है. हम आपको एक ऐसे ही आयुर्वेदिक पौधे के बारे में बताने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से आप कई बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं. ये पौधा है कनेर का. इसमें पिले रंग के फूल होते हैं. ये आपको हर जगह आराम से मिल जायेगा. इसकी पत्तियां, छाल, जड़ के प्रयोग से आप कई गंभीर रोगों से छुटकारा पा सकते हैं.

इस पौधे को अंग्रेजी में thevetia peruviana कहते हैं. यह एक सदाबहार पौधा है. यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है. क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. कनेर के फूल दिखने में जितने खूबसूरत होते हैं, इनके गुण भी उतने ही अधिक हैं. आयुर्वेद के अनुसार कनेर का पौधा हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. ये हमें हार्ट, खुजली, चेहरे के मस्से, चोट, मोच, सूजन, समेत कई बीमारियों से छुटकारा दिलाता है.

इन बीमारियों से दिलाता है राहत

जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक डॉक्टर अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन) ने बताया कि हमारे यहां कनेर कई प्रकार के होता है, पर जो कॉमन है वह पीले कलर का होता है. इसकी जो पत्तियां हैं वह विषैली होती हैं पर इसके फायदे भी बहुत हैं. अगर किसी को खुजली की समस्या हो तो इसकी पत्तियों का लेप बनाकर लगाने से काफी लाभ मिलता है. इसके अलावा यह हार्ट की बीमारी में फायदेमंद है. साथ ही साथ जिन महिलाओं में मासिक धर्म सही से नहीं आता है, तो इसकी छाल का काढ़ा बनाकर सेवन करने से काफी फायदा होता है. अगर किसी को चोट या मोच सूजन जैसी समस्याएं हैं इसकी पत्तियों को गर्म करके बांधने से दर्द कम हो जाता है. इसके अलावा किसी के चेहरे पर मस्से या दाग धब्बे हैं, तो वह कनेर की छाल का पेस्ट बनाकर लगाने से इन समस्याओं से छुटकारा पा सकता है.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *