Teddy day पर दें यह टेडी, गर्लफ्रेंड होगी खुश

teddy day : वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए लड़के अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ को क्‍यूट सा टेडी बियर तोहफे में देते हैं. बता दें कि टेडी बियर प्‍यार और केयर का प्रतीक माना जाता है. एक दूसरे के प्‍यार की सराहना करने के लिए लोग टेडी बियर तोहफे में देते हैं. ऐसे में अगर आप अब तक अपने पार्टनर के लिए टेडीबियर नहीं खरीद पाए हैं तो आज ही यह काम पूरा कर लें. Image: Canva

02
Canva

लड़कियों को इस तरह का कपल स्‍टाइल टेडी बियर काफी पसंद आता है. ऐसे कपल टेडी बियर में अगर एक बियर शर्ट पैंट पहना हो और दूसरा क्‍यूट सा पिंक या रेड फ्रॉक, तो आप इस तरह के तोहफे अपने गर्लफ्रेंड को बेझिझक दें. यह दिखने में काफी क्‍यूट तो होते ही हैं रोमांटिक भी काफी लगते हैं. Image: Canva

03
Canva

अगर बाजार में बड़े आकार का टेडी बियर आसानी से मिल जाते हैं. ऐसे बड़े आकार वाले टेडी बियर लड़कियों को काफी क्‍यूट लगतेे हैं. आप बास्‍केट में रखे बड़े या मीडियम आकार वाला टेडी बियर भी गिफ्ट कर सकते हैं. ऐसे तोहफे आप उन्‍हें घर या ऑफिस में कुरियर कर सकते हैं और सरप्राइज दे सकते हैं. इन टेडी बियर के साथ आप गुलाब का फूल भी जरूर भेजें. Image: Canva

04
Canva

इस तरह के लंबे पैर वाले टेडी बियर भी लड़कियों को काफी पसंद आते हैं. इनके हाथ पैर फंक्‍शनल होते हैं और इन्‍हें आसानी से हग किया जा सकता है. अगर आप ऐसे क्‍यूट से टेडी बियर के साथ पिंक या रेड रोज प्रजेंट करेंगे तो यकीन मानिए आपका क्रश या गर्लफ्रेंड के चेहरे में प्‍यारी सी स्‍माइल जरूर आ जाएगी. Image: Canva

05
Canva

इस तरह के बुनाई या क्रोशिया वर्क वाले टेडी बियर भी इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहे हैं. यह तरह तरह के रंगों में मिलते हैं और इन्‍हें मेंटेन करना भी बहुत आसान होता है. आप अपनी गर्लफ्रेंड के फेवरेट कलर का स्‍वीट सा टेडी बियर खरीदें और इसे प्रजेंट करें. आप इस मौके पर ऐसे बियर को कस्‍टमाइज भी करा सकते हैं और इनके साथ लव लेटर या रोज या हार्ट अटैच करवाकर प्‍यारे से गिफ्ट रैप में दे सकते हैं. Image: Canva

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *