Suhana khan viral saree photos ने मचाई धूम, देखिए फोटो

Suhana khan viral saree photos : सुहाना खान (Suhana khan) एक एक्ट्रेस से पहले, एक फैशनिस्टा हैं, जो instagram जैसे  प्लेटफार्म पर करोड़ो लोगो के दिल जीत चुकी है.

सुहाना खान ने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें सुर्खियां बटोर रही हैं, क्योंकि यह फोटोशूट खास है, जिसके लिए उन्होंने अपने बंगले मन्नत की बालकनी में खड़े होकर खूबसूरत पोज दिए थे. वे नीली साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं. (bollywood)

यह भी पढ़े: शुक्रवार की झड़प: भीड़भाड़ वाले साल में बॉलीवुड के बड़े दिग्गजों ने किया सींग का ताला | पीपल न्यूज़

सुहाना की नीली साड़ी को अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है. नीली साड़ियों के लिए सुहाना का प्यार जगजाहिर है. वे दोस्त आलिया कश्यप की इगेंजमेंट पार्टी में भी नीली साड़ी पहनकर पहुंची थीं. (bollywood khabar)

खुबसूरत लुक

सुहाना खान की साड़ी की कढ़ाई काफी जटिल और सुंदर लग रही है. उन्होंने कम मेकअप के ऊपर, चांद के आकार के झुमके और नीले रंग की बिंदी लगाई हुई है. एक दिन पहले शेयर हुई फोटोज पर अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.

फैंस के कमेंट

सुहाना की तस्वीरों पर फैंस के कमेंट के बीच उनकी दोस्तों ने भी तारीफ भरे कमेंट किए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा की बहन और मां के कमेंट ने खींचा है. (the nation times) अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा ने लिखा- ‘सुंदर’, वहीं श्वेता बच्चन ने उन्हें ‘सुंदर लड़की’ कहकर तारीफ की.

सुहाना और अगस्त्य नंदा की डेटिंग की अफवाहें क्रिसमस पार्टी के दौरान शुरू हुई थीं, जहां दोनों की केमिस्ट्री ने लोगों का ध्यान खींचा था. सुहाना जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म ‘आर्चीज’ से डेब्यू करेंगी, जो अगस्त्य नंदा की भी डेब्यू फिल्म है.

यह भी पढ़े: पहली फिल्म प्रणिता सुभाष का कहना है कि बॉलीवुड में सभी के लिए जगह है पीपल न्यूज़

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *