ये हैं इंडिया की सबसे अमीर फीमेल सिंगर जानिए इनके बारे में ………………

Tulsi Kumar Net Worth : श्रेया घोषाल और सुनिधि चौहान भारत की शीर्ष गायिकाएं हैं. आशा भोसले तो दशकों से सिंगिंग कर रही हैं. इन सभी गायिकाओं ने शोहरत के साथ दौलत भी खूब कमाई, लेकिन जब सबसे अमीर फीमेल सिंगर की बात आती है, तो एक युवा गायिका इन दिग्गज गायिकाओं से आगे हैं. वे सबसे अमीर सिंगर की लिस्ट में टॉप पर हैं, जिनकी नेट वर्थ करोड़ों में नहीं, अरबों में है. सिंगर का नाम जानकर आप भी चौंक जाएंगे.

 

(फोटो साभार: Instagram@shreyaghoshal@tulsikumar0304@sunidhichauhan5)

तुलसी कुमार का बॉलीवुड कनेक्शन काफी मजबूत है. वे एक रईस गायिका होने के अलावा मशहूर फिल्म निर्माता भूषण कुमार की बहन हैं. वे दिवंगत सिंगर गुलशन कुमार की बेटी हैं. उनकी बहन खुशाली कुमार एक एक्ट्रेस हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तुलसी कुमार की नेट वर्थ करीब 2 अरब रुपये (200 करोड़) बताई जाती है, जो श्रेया घोषाल और सुनिधि चौहान की कुल संपत्ति की तुलना काफी ज्यादा है.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *