वैलेंटाइन डे वीक 7 फरवरी से शुरू हो रहा है और इस वीक की शुरुआत रोज डे से होती है. ऐसे में कपल्स एक दूसरे को गुलाब देकर प्यार का इजहार करते हैं. आमतौर पर इस दिन प्रेमी एक दूसरे को लाल गुलाब देना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि प्यार का इजहार करने के लिए लोग लाल गुलाब ही क्यों देते हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में. Image: Canva
लाल रंग प्यार का प्रतीक माना जाता है. जबकि रोमन माइथोलॉजी में गुलाब को जुनून का प्रतीक कहते हैं. लाल गुलाब की कहानी ग्रीक गॉडेेस एफ्रोडाइट से जुड़ा है जो प्रेम की देवी मानी जाती हैं. यह भी कहानी कही जाती है कि एक बार जब एफ्रोडाइट का लवर एडोनिस घायल हो गया था तब वह सफेद गुलाब के कांटों पर दौड़ते हुए उनके पास पहुंची थीं और उनके पैर से निकला खून गुलाब को लाल बना दिया था. इस तरह लाल गुलाब अटूट प्रेम का निशानी बना. Image: Canva
अगर आप इस वैलेंटाइन वीक पर अपने बेस्ट फ्रेंड को गुलाब देने की सोच रहे हैं तो आप उन्हें पिंक गुलाब भेंट कर सकते हैं. यह रंग एक दूसरे पर भरोसा और आकर्षण का प्रतीक भी है. अगर आप किसी को उनके प्रति अपने आकर्षण का बतलाना चाहते हैं तो आप उन्हें पिंक गुलाब तोहफे में दे सकते हैं. यह आपकी बात बयां करने का आसान तरीका हो सकता है. Image: Canva
किसी भी रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से होती है. अगर आपने किसी के साथ दोस्ती की है और आप उसे यह महसूस कराना चाहते हैं कि आप उनके अच्छे दोस्त हैं तो आप उन्हें यल्लो गुलाब तोहफे में दें. यह दोस्ती और उनके प्रति अपनी परवाह और केयर को बतलाता है. Image: canva
किसी को अगर आप थैंक्स बोलना चाहते हैं तो ऑरेंज पीच कलर का रोज दे सकते हैं. यह आपके बीच की सद्भावना को बतलाने का काम करता है. अगर आपको रेड रोज देने में छिछक हो रही है तो आप पीच रोज दें. अगर आप किसी के साथ गिले शिकवे दूर करना चाहते हैं तो उन्हें सफेद रोज दें. यह शांति का प्रतीक है. ऐसे में अगर आपका पार्टनर के साथ झगड़ा हुआ है तो आप पहले उन्हें सफेद गुलाब दें और उसके बाद लाल गुलाब. Image: canva