RBI की कारवाई की वजह से गिरे PAYTM के शेयर, टुटा निवेशकों का दिल

PAYTM : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पेटीएम पैमेंट बैंक पर की गई नियामकीय कार्रवाई के बाद से दिक्‍कतों से जूझ रही पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्‍यूनिकेशंस के 50 लाख शेयर मॉर्गन स्टैनले एशिया (सिंगापुर) पीटीई ने खरीदे है. ये शेयर 487.20 रुपये के भाव पर खरीदे गए हैं. इस डील पर कुल 243.60 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. पेटीएम के शेयर पेटीएम पेमेंट बैंक पर RBI के कड़े एक्शन के बाद दो दिन में ही 40 फीसदी टूट गए और निवेशकों के करीब 17.4 हजार करोड़ डूब गए. पिछले कारोबारी सत्र यानी 2 फरवरी को एनएसई पर पेटीएम शेयर 487.20 रुपये (Paytm Share Price) पर बंद हुए.

मॉर्गन स्टेनली एशिया (Singapore) पीटीई ने एनएसई पर ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के माध्यम से पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस में 0.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, मॉर्गन स्टैनले एशिया ने पेटीएम के शेयर कुछ एंटिटीज के लिए खरीदे हैं, जिनके पास भारत में FPI लाइसेंस नहीं है.

ओडीआई के रूप में हुई बल्‍क डील
शेयरों की यह बल्क डील ओडीआई (ऑफशोर डेरिवेटिव्स इंस्ट्रूमेंट) के रूप में हुई है. ओडीआई को कोई FPI अपने क्लाइंट्स के लिए जारी करते हैं. इसे उन शेयरों के लिए जारी किया जाता है जिसकी भारत में खरीदारी होती है. बाजार नियामक, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी मॉर्गन स्टैनले से ओडीआई होल्डर की डिटेल्स मांग सकता है.

RBI की इस कार्रवाई के चलते आई भारी गिरावट
केंद्रीय बैंक RBI ने करीब तीन दिन पहले 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक को डिपॉजिट्स लेने से रोक दिया. अब 29 फरवरी से यह कस्टमर्स को बैंकिंग सेवाएं नहीं दे पाएगा. 29 फरवरी के बाद यह डिपॉजिट नहीं ले सकेगा और क्रेडिट का लेन-देन भी नहीं हो पाएगा. आरबीआई के इस एक्‍शन का बहुत बुरा असर पेटीएम के स्‍टॉक पर हुआ है. पेटीएम का शेयर साल के निचले स्‍तर 487.20 रुपये पर चला गया है.

रिकॉर्ड लो के करीब Paytm शेयर
पेटीएम आईपीओ नवंबर 2021 में आया था और शेयर 18 नवंबर 2021 को लिस्ट हुए थे. आईपीओ निवेशकों को शेयर 2150 रुपये के भाव पर जारी हुए थे. लेकिन लिस्टिंग के बाद से इस भाव तक यह शेयर कभी पहुंच ही नहीं पाया. यानी कि आईपीओ निवेशक कभी मुनाफे में नहीं आए. पिछले दो दिनों से पेटीएम शेयर में लोअर सर्किट लग रहा है. अब यह रिकॉर्ड लो के काफी करीब है. इसके शेयर 23 नवंबर 2022 को NSE पर 438.35 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर चले गए थे.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *