NEET UG 2024 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, फटाफट करे डाउनलोड

NEET UG 2024 : साल की तरह ही इस बार भी मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए नीट पीजी 2024 का आयोजन होना है. इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे मेडिकल ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड का इंतजार था. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज आज, 18 जून 2024 को नीट पीजी परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड जारी कर रहा है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in. पर एक्टिव लिंक के माध्यम से नीट पीजी 2024 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इस साल नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 23 जून को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. नीट पीजी परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड किसी भी कैंडिडेट को पोस्ट या ईमेल के जरिए नहीं भेजे जाएंगे. उन्हें एनबीईएमएस की वेबसाइट से एडमिट कार्ड खुद ही डाउनलोड करने होंगे. यहां हम आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं…

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा.
इसके बाद ‘NEET PG 2024 Admit Card’ का लिंक दिखेगा.
इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगी.
यहां आपको अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होंगी.
डिटेल सबमिट करते ही एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा.
इसे चेक करके डाउनलोड कर लें.
इसका प्रिंटआउट निकालना न भूलें.
मॉक टेस्ट
नीट पीजी 2024 मेन परीक्षा में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, एग्जाम में शामिल होने से पहले आप अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं. मॉक टेस्ट के जरिए कैंडिडेट्स अपनी प्रैक्टिस कर सकते हैं. मॉक टेस्ट का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव किया जा चुका है. पेपर देने के पहले मॉक टेस्ट के जरिए आप यह जान सकते हैं कि आपकी तैयारी कितनी और जो गलतियां हो रही हो, उन्हें वक्त रहते सही करके अपना स्कोर सुधार सकते हैं.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *