Lava Mobile: लावा ने मोबाइल को सस्ते में उपलब्ध कराने के लिए अमेज़न पर सेल चालू कर दी है. सेल का आखिरी दिन 2 फरवरी है, और यहां से लावा के फोन को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. बैनर पर लिखा है, ‘Crazy Deals on Lava Mobile’, और यहां से फोन को 6,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है. अमेज़न पर लावा ब्लेज़ 5जी के 8जीबी, 128जीबी स्टोरेज को काफी सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है इसे सेल में 16,499 रुपये के बजे 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
वहीं Lava Blaze 2 5G के 6GB, 128GB स्टोरेज वाले फोन को 12,499 रुपये के बजाए 10,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. फोन में 50 मेगापिक्सल AI कैमरा, 5000mAh बैटरी और 12जीबी तक एक्सपैंडेबल रैम मिलती है.
Lava Probuds N31 ब्लूटूथ इन ईयर नेकबैंड को ग्राहक 60% की छूट पर खरीद सकते हैं. डिस्काउंट के बाद इस ईयरबड्स क 2,499 रुपये के बजाए 999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Lava Storm 5G के 8जीबी रैम, 128जीबी स्टोरेज वाले फोन को 22% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस फोन को 15,999 रुपये 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन में 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.