Kangana ranaut ने यामी की गर्भावस्था पर किया रियेक्ट, जल्द बनने वाली है माँ

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी नई फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं. वहीं, प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर भी यामी सुर्खियों में आ गई हैं. ‘आर्टिकल 370’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान यामी और उनके पति आदित्य धर ने गुड न्यूज सुनाई कि दोनों माता-पिता बनने वाले हैं. अब यामी की प्रेग्नेंसी पर कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है. इसके अलावा उन्होंने आदित्य धर की भी जमकर तारीफ की है. एक्ट्रेस ने दोनों को अपना फेवरेट बॉलीवुड कपल बताया है.

कंगना रनौत ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मिस्टर धर सच्चाई और प्रतिभा के धनी हैं. साथ ही यामी गौतम भी शानदार हैं. यह मेरी पसंदीदा बॉलीवुड जोड़ी है. आर्टिकल 370 का ट्रेलर जबरदस्त लग रहा है. इसके लिए दोनों को शुभकामनाएं. साथ ही प्रेग्नेंसी के लिए भी दोनों को बधाई. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं.’ इससे पहले कंगना रनौत ने ‘चोर निकल के भागा’ के लिए भी यामी गौतम की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा कि यामी लगातार बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल फिल्में दे रही हैं.

यामी गौतम और आदित्य धर ने 3 साल पहले रचाई थी शादी
यामी गौतम और आदित्य धर ने साल 2021 में जून में शादी रचाई थी. दोनों शादी से पहले ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए काम किया था. फिल्म के हीरो विक्की कौशल थे. वहीं, मोहित रैना भी फिल्म का हिस्सा थे. साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. बतौर डायरेक्टर ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ आदित्य धर की पहली फिल्म थी.

इस दिन रिलीज होगी यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’
यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. ये फिल्म पुलवामा में सीआईएसएफ के जवानों पर आतंकी हमले पर आधारित है. इसमें यामी गौतम एनआईए ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में देखने को मिलेगा कि भारत सरकार को आखिरकार क्यों कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के लिए फैसला लेना पड़ा था. यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ 23 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में अरुण गोविल और प्रियामणि भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *