IRCTC के साथ बनाएं गुजरात घुमने का प्लान, इतना बजट होगा काफी

गुजरात एक ऐसा राज्य है, जो हमेशा से ही बड़ी तादाद में सैलानियों को लुभाता रहा है. यहां की संस्कृति, पकवान और कई सारे पर्यटन स्थल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते रहे हैं. ऐसे में गुजरात घूमने का मन बना रहे लोगों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) एक किफायती ट्रेन टूर पैकेज लेकर आया है. पर्यटक इस पैकेज के जरिए वडोदरा, सोमनाथ, द्वारका, दीव, अहमदाबाद, मोढेरा, पाटन घूम सकते हैं.

यह पैकेज 8 रात और 9 दिनों का है. यह पैकेज दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगा. यात्री दिल्ली, गुड़गांव, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा और अजमेर रेलवे स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे. ये टूर पैकेज 3 अप्रैल, 2024 से शुरू होगी. टूर पैकेज के लिए टैरिफ पैसेंजर द्वारा चुनी गई कैटेगरी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 48,480 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी.

 

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – Garvi Gujarat (CDBG13)
कितने दिन का होगा टूर – 8 रात और 9 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 3 अप्रैल, 2024
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग स्टेशन- दिल्ली, गुड़गांव, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा, अजमेर
मील प्लान – मॉर्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
सीटों की संख्या- 150
ट्रैवलिंग मोड – ट्रेन

डेस्टिनेशन कवर
वडोदरा- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, चंपानेर पावागढ़ पुरातत्व पार्क (UNESCO साइट)
सोमनाथ-सोमनाथ मंदिर, सोमनाथ बीच, भालका तीर्थ
द्वारका- द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, बेयट द्वारका
दीव- दीव किला
अहमदाबाद- साबरमती आश्रम, अक्षरधाम, दांडी कुटीर, अदालज बावड़ी
मोढेरा- सूर्य मंदिर (UNESCO साइट)
पाटन- रानी की वाव या रानी की बावड़ी (UNESCO साइट)

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *