भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट का आगाज हो चुका है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इस मैच में भारत की तरफ से रजत पाटीदार जबकि इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने डेब्यू किया. इंग्लैंड के डेब्यूटेंट ने आते ही अपनी फिरकी का कमाल दिखाया. हम बात कर रहे हैं शोएब बशीर की जिन्हें भारत दौरे में शामिल होने के लिए जमकर पापड़ बेलने पड़े.
शोएब बशीर को भारत दौरे के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया था. लेकिन वीजा न मिलने के चलते उन्हें रास्ते से ही घर वापस जाना पड़ा. पहला टेस्ट मिस होने के बाद बशीर को दूसरे मैच में मौका मिला. उन्होंने अपने करियर का पहला शिकार टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को बनाया. बशीर की बेहतरीन डिलीवरी पर हिटमैन मात खा गए. भारत ने अपना पहला विकेट 50 रन के भीतर ही खो दिया. दूसरे छोर पर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अर्धशतक की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं.
शुभमन गिल पर नजरें
रोहित शर्मा के विकेट के बाद सभी की नजरें शुभमन गिल पर हैं. टेस्ट में गिल ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है, फिर चाहे बात साउथ अफ्रीका दौरे की हो या फिर पहले टेस्ट मैच की. अब देखना होगा गिल इस मुकाबले में उम्मीदों पर खरे उतरने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं. पहले टेस्ट के मुकाबले इस मैच में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.