IIM अब पढ़ाई के साथ कमाई का दे रहा है मौका, जानिए

IIM : भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर, मुख्य रूप से मैनेजमेंट की पढ़ाई कराता है. इसके साथ ही अपने स्टूडेंट के अलावा, अपना स्टार्टअप शुरू करने के इच्छुक अन्य लोगों को ग्रांट भी मुहाया कराता है. खास बात यह है कि स्टार्टअप के लिए सलेक्ट होने वालों को आइआइएम काशीपुर के इनक्यूबेशन सेंटर में दो महीने का फ्री प्रशिक्षण भी दिया जाता है. यह परियोजना केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा समर्थित आइआइएम के फाउंडेशन फार इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (फीड) द्वारा शुरू की गई है. इस ग्रांट का उद्देश्य इन उद्यामों के विकास को बढ़ावा देना और उद्यमी अर्थव्यवस्था में योगदान करना है.

एफआइइडी के प्रबंध निदेशक और ई-सेल के अध्यक्ष प्रोफेसर सफल बत्रा ने कहा कि आइआइएम द्वारा समर्थित स्टार्टअप ने 3000 से अधिक रोजगार पैदा किए हैं. आइआइएम काशीपुर के निदेशक प्रोफेसर कुलभूषण बलूनी के अनुसार 2018 में इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना के बाद से काशीपुर ने विभिन्न कार्यक्रमों के तहत 189 स्टार्टअप का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि, भारत सरकार का निरंतर समर्थन उच्च शिक्षा संस्थानों में इंक्यूबेटर्स की गतिविधियों को बनाए रखने के लिए आवश्यक है.

बता दें कि फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (फीड) और आईआईएम काशीपुर में ई-सेल का दो दिवसीय कृषि मेला स्टार्ट-अप एक्सपो का 7वां संस्करण ‘उत्तिष्ठ 2024’ 27 और 28 जनवरी को आयोजित किया गया. इस प्रोग्राम में युवाओं द्वारा संचालित कई दूरदर्शी स्टार्टअप का प्रदर्शन किया गया. स्टार्टअप सहायता योजनाओं के तहत स्टार्टअप्स ने कुल 14.6 करोड़ रुपए की फंडिंग जुटाई. गौरतबल है कि भारत सरकार के नीति आयोग ने आईआईएम काशीपुर को अटल समुदाय इनोवेशन सेंटर प्रदान किया है.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *