Goodnews! ‘द एंग्री बर्ड्स मूवी 3’ को मिली सक्सेस

Angry Birds Movie 3 : प्राइम फोकस स्टूडियोज के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने अगले प्रोजेक्ट ‘द ऐंग्री बर्ड्स मूवी 3’ का ऐलान कर दिया है. जो फैंस एनिमेशन सीरीज के दीवाने हैं उनके लिए गुडन्यूज है. चलिए बताते हैं इससे जुड़ी डिटेल.
अगर आपको एनिमेशन फिल्मों का चस्का है तो आपके लिए है गुडन्यूज. जी हां, जल्द ही ‘द एंग्री बर्ड्स 3’ आने वाली है. मेकर्स ने इसका ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया है. इस बार DNEG एनिमेशन फिल्म के एनीमेशन की कमान संभालने वाला है. प्राइम फोकस स्टूडियोज, रोवियो और सेगा वन कूल ग्रुप, फ्लाईव्हील मीडिया और डेंटसु के साथ मिलकर ‘द एंग्री बर्ड्स 3’ को बनाने वाला है.

‘द एंग्री बर्ड्स 3’ में रेड और चक के रोमांच देखने को मिलने वाला है. एक बार फिर जेसन सुदेइकिस रेड की आवाज बनेंगे और जोश गैड फिर चक की आवाज़ के रूप में वापसी करेंगे.जल्द ही मेकर्स कास्टिंग से जुड़ी घोषणा भी करने वाले हैं.

‘द एंग्री बर्ड्स 3’ का ऐलान
‘द एंग्री बर्ड्स 3’ से पहले मेकर्स ने लगातार दो फिल्मों की सफलता देखी है. इन फिल्मों ने दुनिया भर में $500 मिलियन से ज़्यादा की कमाई कर सक्सेस हासिल की. अब फैंस की डिमांड पर मेकर्स इसकी तीसरी किश्त भी ला रहे हैं. लेकिन अभी तक ‘द एंग्री बर्ड्स 3’ की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ने ऐलान नहीं किया है.

‘द एंग्री बर्ड्स 3’ की टीम
एंग्री बर्ड्स मूवी 3 का डायरेक्शन जॉन राइस द्वारा किया जाएगा. जो एंग्री बर्ड्स, बीविस एंड बट-हेड डू द यूनिवर्स पर काम कर चुके हैं. स्क्रीनप्ले की बात करें तो थुरोप वैन ऑरमैन का नाम सामने आया है. थुरोप इससे पहले एंग्री बर्ड्स 2, एडवेंचर टाइम और फ्लैपजैक जैसे प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं.

‘द एंग्री बर्ड्स’ की सक्सेस
साल 2016 में एंग्री बर्ड्स मूवी 50 देशों में #1 थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर $350 मिलियन से ज़्यादा की कमाई की थी. इतना ही नहीं रुबियो के मोबाइल गेम्स को 2022 तक 5 मिलियन से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *