एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना लगभग हर युवाओं के दिलों में होता है. अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो ईडी में सिपाही, ड्राइवर, पर्सनल असिस्टेंट, ऑफिसर सहित अन्य पदों पर नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट enforcementdirectorate.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
ईडी की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कई पदों पर बहाली की जानी है. यह भर्ती डेपुटेशन के आधार पर की जा रही है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए इन तमाम खास बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
ईडी में अप्लाई करने के लिए योग्यता और आयुसीमा
उम्मीदवार जो भी ईडी के इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता और आयुसीमा होनी चाहिए.
ईडी में सेलेक्शन होने पर मिलेगी सैलरी
डिप्टी डायरेक्टर: वेतन मैट्रिक्स का लेवल-11 (67,700-2,08,700 रुपये)
असिस्टेंट लीगल कंसल्टेंट – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -11 (67,700 – 2,08,700 रुपये)
असिस्टेंट डायरेक्टर – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -10 (56,100 -1,77,500 रुपये)
एनफोर्समेंट ऑफिसर – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -8 (47,600 – 1,51,100 रुपये)
सीनियर पर्सनल सेक्रेटरी – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -8 (47,600 – 1,51,100 रुपये)
असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर- वेतन मैट्रिक्स का लेवल -7 (44,900 – 1,42,400 रुपये)
प्राइवेट सेक्रेटरी – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -7 (44,900 – 1,42,400 रुपये)
असिस्टेंट- वेतन मैट्रिक्स का लेवल -6 (35,400 – 1,12,400 रुपये)
स्टेनोग्राफर ग्रेड-1 – वेतन मैट्रिक्स का लेवल-6 (35,400 – 1,12,400 रुपये)
अपर डिवीजन क्लर्क – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -4 (25,500 – 81,100 रुपये)
सीनियर सिपाही – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -4 (25,500 – 81,100 रुपये)
स्टाफ कार ड्राइवर (ग्रेड- II) – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -4 (25,500 – 81,100 रुपये)
सिपाही – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -3 (21,700 – 69,100 रुपये)
स्टाफ कार ड्राइवर (साधारण ग्रेड) – वेतन मैट्रिक्स का लेवल -2 (19,900 – 63,200 रुपये)
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
ED Recruitment 2024 अप्लाई करने का लिंक
ED Recruitment 2024 के लिए नोटिफिकेशन
ईडी भर्ती के लिए अन्य जानकारी
एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट भर्ती 2024 में तीन साल के लिए डेपुटेशन शामिल है. योग्य उम्मीदवार आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ अपना आवेदन एडिशनल/ज्वाइंट डायरेक्टर(एस्टेब्लिशमेंट), एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट, ब्लॉक-ए, प्रवर्तन भवन, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड, नई दिल्ली को निर्धारित समय सीमा तक जमा कर सकते हैं. अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन फॉर्म पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.