DSP, डिप्टी कलेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन

अगर आप DSP, डिप्टी कलेक्टर, असिस्टेंट कमिश्नर, परिवीक्षा अधिकारी, जेल अधीक्षक, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, एक्साइज इंस्पेक्टर के पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो एक खुशखबरी है. इसके लिए झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आज यानी 1 फरवरी से आवेदन शुरू हो चुकी है.

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 342 पदों पर बहाली की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सबसे पहले नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

जेपीएससी फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
सभी पंजीकृत उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. वे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, वॉलेट, भारत क्यूआर, यूपीआई आदि का उपयोग करके जेपीएससी आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. कैटेगरी वाइज जेपीएससी आवेदन शुल्क नीचे दिए गए हैं.
अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- 100 रुपये
अनुसूचित जनजाति. झारखंड की आदिम जनजातियां और अनुसूचित जातियां के लिए आवेदन शुल्क- 50 रुपये

जेपीएससी में फॉर्म भरने के लिए आयुसीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयुसीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही सरकारी नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुलग्नक-I)/पिछड़ा वर्ग: 37 वर्ष
महिला (अनारक्षित/अति पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग: 38 वर्ष
अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति (पुरुष और महिला): 40 वर्ष
देखें यहां नोटिफिकेशन और अप्लाई करने का लिंक
JPSC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
JPSC Recruitment 2024 आवेदन करने का लिंक

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *