Delhi: अब हर घर मिलेगी फ्री बिजली, कमर्शियल बिल होगा आधा, करना होगा ये काम

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली सरकार नई सोलर नीति लागू करने जा रही है. इसके तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने वाले लोगों को फ्री बिजली मुहैया कराने की सरकार तैयारी कर रही है. दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोलर नीति 2024 के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत उद्योग धंधे चलाने वाले लोगों को भी फायदा होगा. अपनी कमर्शियल यूनिट पर सोलर पैनल लगाने पर लोगों के बिजली बिल आधे हो सकते हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा जो लोग अपने घर की छत पर सौर पैनल लगाएंगे उन्हें शून्य बिजली बिल देना होगा, चाहे वे कितनी भी यूनिट बिजली का उपभोग करें. दिल्ली सरकार की नई सौर नीति पेश करते हुए सीएम ने यह बात कही. साथ ही यह भी बताया कि 10 दिनों के भीतर इसकी अधिसूचिना जारी कर दी जाएगी.

केजरीवाल ने कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि हम दिल्ली में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करते हैं, 400 यूनिट तक आधी और उससे अधिक पर पूरा बिल लिया जाता है. लेकिन अब उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए भुगतान किया जाएगा.’ सीएम ने अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट किए गए वीडियो में कहा, ‘जो लोग घर की छत पर सौर पैनल लगाएंगे, उन्हें दिल्ली की सौर नीति 2024 के तहत शून्य बिजली बिल मिलेगा. इसके अलावा, जो लोग सौर पैनल स्थापित करेंगे उन्हें हर महीने ₹700-900 की अतिरिक्त आय मिल सकती है. वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं के बिजली बिल आधे कर दिए जाएंगे.”

सीएम केजरीवाल ने आगे घोषणा की कि दिल्ली सौर नीति के तहत 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले सरकारी भवनों में अगले तीन वर्षों में अनिवार्य रूप से सौर पैनल लग जाएंगे. बिजली मंत्री आतिशी ने कहा, “नई दिल्ली सौर नीति को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है और 10 दिनों के भीतर इसे अधिसूचित किए जाने की संभावना है.” दिल्ली सरकार ने 2016 में सौर नीति पेश की थी, जिसे सौर नीति 2016 कहा गया था. केरजीवाल ने कहा, “तब इसे सबसे प्रगतिशील सौर नीति कहा गया था.”

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *