[ad_1]
धूम सीरीज की पहली फिल्म में जॉन अब्राहम और दूसरी में ऋतिक रोशन नजर आए थे| तीनों ही फिल्मों को दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और अब खबर है कि ‘धूम 4’ में जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन साथ नजर आने वाले हैं|
बॉलीवुड हिट फिल्म ‘धूम’ की सीरीज के अगले पार्ट का सबको बेसब्री से सबको इंतज़ार है| इसी बीच धूम फ्रेंचाइजी ने की खबरों की माने तो अगले धूम में कास्टिंग बदल गयी है | एक्शन से भरपूर इस फिल्म की सभी सीरीज को फैंस ने बहुत पसंद किया था | धूम सीरीज की 3 फिल्म में आमिर खान ने अपने जबरदस्त एक्शन से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था| धूम सीरीज की पहली फिल्म में जॉन अब्राहम और दूसरी में ऋतिक रोशन नजर आए थे| तीनों ही फिल्मों को दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और अब खबर है कि ‘धूम 4’ में जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन साथ नजर आने वाले हैं|
अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा कि ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे| इस खबर के बाद धूम 4 को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है| दो एक्शन हीरोज के एक साथ आने को लेकर फैन काफी एक्साइटेड हैं| यशराज दोनों को साथ लाने की लंबे समय से कोशिश कर रहे थे और अब लगता है, उनकी यह कोशिश कामयाब होने वाली है|
अगर ऐसा होता है तो फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा| इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी| फिल्म में दीपिका पादुकोण लेडी विलेन का किरदार निभाती नजर आएंगी| फैंस को भी दीपिका को नेगेटिव रोल में देखने का इंतजार है| हालांकि, इससे पहले भी दीपिका अक्षय कुमार स्टारर ‘चांदनी चौक टू चाइना’ में नेगेटिव रोल में नजर आ चुकी हैं. फिल्म में दीपिका का डबल रोल था|
।
[ad_2]
Source link