केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यह भर्ती परीक्षा फरवरी महीने में आयोजित की जाएगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://rect.crpf.gov.in/Upload के जरिए भी सीआरपीएफ भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) दो चरणों में 22 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा का रिजल्ट 15 नवंबर को घोषित किए गए थे.
कुल 65,819 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए गए है, जो 21 और 23 दिसंबर को टाइपिंग टेस्ट (स्किल टेस्ट) / फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)/ डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (DV) / डिटेल मेडिकल टेस्ट (DME) के लिए उपस्थित हुए थे. बता दें कि सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पदों पर कुल 1315 भर्तियां की जाएगी.
CRPF Result 2024 ऐसे करें चेक
CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका CRPF Result 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
CRPF Result 2024 चेक करें और इसे सेव करें.