Cricket: 22 साल से इस गेंदबाज़ ने छुटाए भारतीय बल्लेबाजों के छक्के, जानिए

Cricket: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरी. टीम में इंग्लैंड की मौजूदा टीम के सबसे उम्रदराज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हुई. एंडरसन पिछले 22 सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं, उनकी उम्र 41 साल के पार पहुंच चुकी है. लेकिन अपनी खूंखार गेंदबाजी से आज भी बड़े-बड़े बल्लेबाजों को मात देते हैं. उन्होंने इसका एक नमूना एक बार फिर भारत दौरे पर पेश किया. एंडरसन भारतीय टीम के 3 दिग्गज बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए हैं.

एंडरसन ने भारत के खिलाफ घातक गेंदबाजी की. उन्होंने टीम इंडिया के युवा स्टार शुभमन गिल को एक झटके में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. ये वो बल्लेबाज हैं जिनकी तुलना मॉडर्न क्रिकेट के किंग विराट कोहली से होती है, जबकि विराट कोहली को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से आंका जाता है. इन तीनों स्टार खिलाड़ियों के लिए एंडरसन काल साबित हुए हैं. उन्होंने मास्टर बलास्टर टेस्ट में 9 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है. वहीं, विराट का शिकार एंडरसन ने 7 बार किया. इसके अलावा शुभमन गिल को टेस्ट में एंडरन ने 5वीं बार अपना शिकार बनाया.

 

12वीं पारी में भी गिल फिफ्टी से चूके

शुभमन गिल लंबे समय से टेस्ट फॉर्मेट में फ्लॉप चल रहे हैं. 12वीं पारी में भी वे अपने अर्धशतक से चूक गए. गिल के पीछे एक कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. सरफराज खान को टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका मिल गया है. दूसरे टेस्ट में गिल ने एक बार फिर उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब देखना होगा कि दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बड़ी पारी खेलने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक ठोका. इस खिलाड़ी ने शानदार अंदाज में जेम्स एंडरसन से लेकर और भी गेंदबाजों का डटकर सामना किया. अब भारतीय टीम 300 के स्कोर की तरफ बढ़ती नजर आ रही है.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *