BP और शुगर की जांच के लिए खुले नए केंद्र, मरीजों को नहीं होगी परेशानी

बिहार के सीवान सदर अस्पताल में भी अब BP और शुगर  की जांच आसानी से होगी, क्योंकि इसके लिए सदर अस्पताल के जनरल ओपीडी के सामने एक अलग केंद्र खोला गया है. जो शुक्रवार से शुरू हुआ है. इस केंद्र के खुल जाने से मरीजों को काफी राहत होगी. अब शुगर और ब्लड प्रेशर जांच कराने के लिए मरीजों को प्राइवेट जांच केंद्रों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और न उसके पैसे बर्बाद होंगे. वह आसानी से सदर अस्पताल में पर्ची कटा कर शुगर और बीपी की जांच करा सकेंगे.

अलग से जांच केंद्र खोले जाने के बाद से यहां पर जीएनएम कुमारी दीपिका की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा जांच भी शुरू कर दी गई है. पहले जांच करने के लिए मरीजों को एनसीडी विभाग में जाना पड़ता था. इसलिए जांच करने में समय लगता था. लेकिन अब मरीजों की सुविधा के लिए अलग केंद्र खुल जाने से काफी राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं, अब नया केंद्र खुल जाने की वजह से डॉक्टर जब मरीज की लंबाई, वजन, टेंपरेचर, बीपी, ब्लड शुगर और पल्स की जांच लिखेंगे तो यह जांच नए केंद्र में ही हो जाएगी.

ओपीडी में बैठ रहे दो-दो डॉक्टर
बता दें कि मरीजों की सहूलियत के लिए अन्य कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. सामान्य ओपीडी में प्रतिदिन दो डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि मरीजों का आसानी से इलाज हो सके. सामान्य ओपीडी में प्रतिदिन मरीजों की संख्या ज्यादा है. इस वजह से एक डॉक्टर के द्वारा इलाज करने में देर हो जाती थी. लेकिन अब दो-दो डॉक्टरों द्वारा सामान्य ओपीडी में इलाज करने से मरीजों का इलाज भी जल्दी हो रहा है. जबकि अल्ट्रासाउंड केंद्र, महिला विभाग के ओपीडी और प्रसव कक्ष में अलग-अलग महिला डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *