राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों से सराबोर बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 20 जनवरी को होगा मुंबई में आयोजन

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Biff) का चौथा समारोह 20 जनवरी 2024

नए फिल्मकारों को मंच देने और सार्थक सिनेमा को सब तक पहुंचाने के उद्देश्य से बने बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Biff) का चौथा समारोह 20 जनवरी 2024 को वेदा कुनबा थियेटर मुंबई में आयोजित किया जा रहा है। Biff की शुरुआत कोरोना काल से पहले हो चुकी थी। इस फिल्म फेस्टिवल के फाउंडर समाजसेविका, डायरेक्टर, अभिनेत्री, निर्देशक, कवियित्री, वक्ता श्रीमती प्रतिभा सुमन और जाने माने अभिनेता, निर्देशक, डायरेक्टर श्री यशपाल शर्मा हैं। दोनों ही वैश्विक स्तर पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।

ये वही यशपाल शर्मा हैं जिनकी फिल्म दादा लखमी नेशनल अवार्ड के साथ ही करीबन 86 अन्य राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है और यह सिलसिला अभी भी जारी है । इस फिल्म ने बिना किसी अश्लीलता और बैगर किसी द्विअर्थी संवाद के विश्व भर में धूम मचा रखी है।

Biff का मकसद क्षेत्रीय सिनेमा को अंतर्राष्ट्रीय फलक तक पहुंचाना

Biff का मकसद हमेशा से नवफिल्मकारों के साथ ही अच्छे और कंटेंट बेस सिनेमा को

Film Festival

दर्शकों से रूबरू करवाना है। फिल्म का चयन करते समय विशेष ध्यान रखा जाता है की किसी भी प्रकार की फूहड़ता या अश्लीलता को न दिखाया गया हो। केवल ऐसी फिल्मों या वीडियो सोंग्स का चयन किया जाता है जिसमें समाज में अच्छा सार्थक सन्देश जा सके। यह फिल्म फेस्टिवल फिल्मों के साथ ही वीडियो सोंग्स, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म के अलावा पुस्तकों के लिए भी जाना जाता है। Biff का मकसद क्षेत्रीय सिनेमा को अंतर्राष्ट्रीय फलक तक पहुंचाना और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा को क्षेत्रीय स्तर पर लाकर दर्शकों तक पहुंचाना है ।

इससे पहले biff के तीन फिल्म फेस्टिवल हो चुके हैं । शुरुआती 2 फेस्टिवल तो कोरोना की प्रतिबंधों के कारण ऑनलाइन ही करने पड़े थे। जबकि तीसरा फिल्म फेस्टिवल ऑफलाइन मुंबई में ही किया गया था। जिसमें देश विदेश की फिल्मी हस्तियों ने भाग लिया।

यहां बता दें की बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के समय समय पर ऑनलाइन लेट्स टॉक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं जिनमे फिल्मी हस्तियों के साथ ही पर्दे के पीछे की फिल्म संबंधित टीम मसलन लेखक, डायरेक्टर, टेक्निकल प्वाइंट जैसे अनेकों पहलुओं के बारे में भी डिटेल बातचीत होती है । जिसको देखकर सुनकर समझकर फिल्म संबंधित अनेकों बारीकियां सीखी जा सकती हैं।

गुरुग्राम नीरू गुप्ता

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *