boAt Ultima Select कंपनी की नई स्मार्टवॉच है, जिसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस बजट वॉच में स्लिम मेटल डिजाइन दिया गया है. साथ ही इसमें फंक्शनल क्राउन भी मौजूद है जो वॉच को लग्जरी लुक देता है. इस स्मार्टवॉच में यूजर्स को 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
boAt Ultima Select की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे 9 फरवरी से अमेजन और कंपनी की साइट से खरीद पाएंगे. इसे स्टील ब्लैक, डीप ब्लू, कूल ग्रे और एक्टिव ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ग्राहकों को सिलिकॉन, मेटल और मैग्नेटिक स्ट्रैप के ऑप्शन ग्राहकों को मिलेंगे.
boAt Ultima Select के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टवॉच में 1000 nits ब्राइटनेस के साथ 2.01-इंच (410 x 502 पिक्सल) ऑलवेज-ऑन AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यूजर्स को इसमें 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस भी मिलेंगे. इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें क्विक डायल पैड भी दिया गया है. वॉच में 10 कॉन्टैक्ट्स को सेव भी किया जा सकता है.
यूजर्स को वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी मिलेंगे. बोट की इस नई वॉच में वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है. डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए ये IP68 रेटेड है. हेल्थ की बात करें तो इसमें हार्ट रेट, Sp02, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकिंग, डेली एक्टिविटी और गाइडेड ब्रीदिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
वॉच के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें पेमेंट QR, सिडेंट्री अलर्ट, कैमरा कंट्रोल, बिल्ट-इन गेम्स, म्यूजिक कंट्रोल, वेदर, अलार्म, क्लॉक, काउंटडाउन, स्टॉपवॉच, DND और फाइंड माय फोन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें यूजर्स को 5 दिन तक की बैटरी भी मिलेगी.