Agniveer Bharti 2024 में होगा यह बड़ा बदलाव, देखें कब जारी होंगे फॉर्म

Agniveer Bharti 2024 :भारतीय सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत 25 हजार अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आठ जनवरी से शुरू होनी थी. लेकिन अभी तक शुरू नहीं हुई है. सेना की भर्ती वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी को शुरू होगी. इसमें कहा गया है कि कॉमन एंट्रंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 13 फरवरी 2024 को लाइव होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च है. उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरते समय सावधानी बरतनी होगी. क्योंकि एक बार डिटेल सबमिट करने के बाद इसे ही फाइनल माना जाएगा.

भारतीय सेना ने अग्निवीर और जेसीओ सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए पहली बार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन अप्रैल 2023 में किया था. सेना का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ऑनलाइन मोड में होता है. परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा. जो कैंडिडेट इस परीक्षा में पास होंगे उन्हें फिजिकल और मेडिकल टेस्ट पास करने होंगे.

भारतीय सेना में अग्निवीर पद पर भर्ती के लिए 550 रुपये आवेदन शुल्क+ जीएसटी देना होगा.

शैक्षिक योग्यता

सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए 10वीं कम से कम 45 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए. जबकि अग्निवीर टेक्निकल पद के लिए 12वीं (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स और अंग्रेजी) कम से से कम 50 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए. जबकि अग्निवीर स्टोरकीपर/क्लर्क पदों के लिए
12वीं कम से कम 60 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए. अंग्रेजी और गणित/अकाउंट्स/बुक कीपिंग में कम से कम 50 फीसदी अंक जरूरी हैं. इसके अलावा ट्रेड्समैन पदों के लिए 10वीं/आठवीं पास होना चाहिए.

उम्र सीमा

भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए उम्र 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया

भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के चार चरण हैं-

-लिखित परीक्षा
-फिजिकल फिटनेस टेस्ट
-शारीरिक मापदंड
-मेडिकल टेस्ट

लिखित परीक्षा

अग्निवीर भर्ती परीक्षा 100 नंबर की होगी. जिसमें जनरल नॉलेज, जनरल साइंस, मैथ्स से 15 नंबर के 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे. जबकि लॉजिकल रीजनिंग के 10 नंबर के 5 प्रश्न पूछे जाएंगे. इस तरह 100 नंबर के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में 1/4 नंबर की निगेटिव मार्किंग भी होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 35 नंबर लाने होंगे. हालंकि उम्मीवारों का फाइनल सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा.

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हुए बदलाव

-भारतीय सेना में क्लर्क पदों के लिए इस बार टाइपिंग टेस्ट भी होगा. हालांकि सेना ने अभी टाइपिंग स्पीड के बारे में जानकारी नहीं दी है. इसके बारे में जल्द ही जानकारी मिल जाएगी.

-सेना में अभी तक ऑफिसर रैंक पर भर्ती के लिए साइकोमैट्रिक टेस्ट होते थे. लेकिन पहली बार यह जवानों की भर्ती में भी लागू किया जाएगा.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *