[ad_1]
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद, NCB काफी सचेत हो कर कार्यवाही में जुटी है। बता दें कि हाल ही में एनसीबी ने एक फरार आरोपी रीगल महाकाल को गिरफ्तार किया जिसकी बुधवार को मुंबई के मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी की गयी। सुनवाई में कोर्ट ने रीगल को दो दिन के लिए एनसीबी की कस्टडी के हवाले कर दिया है। वहीं इसी के साथ इधर, एनसीबी ने छापेमारी के बाद लोखंडवाला के मिलत नगर परिसर से आजम शेख जुम्मन को भी हिरासत में लिया है और आगे की पूछताछ के लिए NCB कार्यालय ले गए । बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा मिलत नगर, लोखंडवाला में छापेमारी में 5 किलोग्राम मलाना क्रीम जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये है,अफीम और 14 लाख रुपये नकद बरामद हुए । छापेमारी अभी भी जारी है, जब्ती का अंतिम मूल्यांकन अभी एनसीबी द्वारा किया जाना है।
बता दे की हाल ही में NCB ने रीगल महाकाल के पास से 16 लाख का गांजा बरामद किया था। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार महाकाल, अनुज केशवानी को ड्रग्स की सप्लाई करता था जो आगे दूसरों को सप्लाई करता था। वहीं इस केस में एनसीबी 20 से ज्यादा गिरफ्तारियां कर चुकी है। इनमें कई ड्रग्स सप्लायर्स और डीलर्स सभी शामिल हैं। इस मामले में सोशल मीडिया चैट्स वगैरह के जरिए दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान जैसे कई नामी सेलेब्रिटीज़ पर भी गाज गिर चुकी है।
।
[ad_2]
Source link