[ad_1]
बॉलीवुड समाचार
3 महीने से ज्यादा समय तक कोरोना महामारी की मार झेलने के बाद फिल्म इंडस्ट्री ट्रैक पर लौटने लगी है. एक्टर आमिर खान (Amit Khan) इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए तुर्की में है. एक्टर ने रविवार को अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर तुर्की की प्रथम महिला से मुलाकात की.
25 अगस्त, 2020 02:41
115
0
3 महीने से ज्यादा समय तक कोरोना महामारी की मार झेलने के बाद फिल्म इंडस्ट्री ट्रैक पर लौटने लगी है. एक्टर आमिर खान (Amit Khan) इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए तुर्की में है. एक्टर ने रविवार को अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर तुर्की की प्रथम महिला से मुलाकात की. तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमीन एर्दोगन (Emine Erdogan) ने सोशल मीडिया पर आमिर खान के साथ मुलाकात की अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में आमिर तुर्की की राजधानी इस्तांबुल स्थित राष्ट्रपति भवन हुबेर मैंशन में एमीन एर्दोगन के साथ बातें करते नजर आ रहे हैं. फोटो देखकर लग रहा है कि आमिर की एमीन एर्दोगन के साथ मुलाकात तो शानदार रही, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इन तस्वीरों ने बवाल मचा दिया है. तुर्की की प्रथम महिला के साथ मुलाकात को लेकर आमिर खूब ट्रोल हो रहे हैं और अब ना चाहते हुए भी उनकी इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल तुर्की के राष्ट्रपति ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के विरोध में बयान दिया था.जिसके बाद इंडियन यूजर्स तुर्की के खिलाफ हो गए. यही वजह है कि आमिर का तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी के साथ फोटोज क्लिक कराना भी फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया है. वहीं दूसरी तरफ आमिर खान की इस मुलाकात को इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे से भी जोड़ा जा रहा है. दरअसल 2018 में जब इजरायल के पीएम भारत दौरे पर आए थे, तो उन्होंने कई बॉलीवुड सेलेब्स से मुलाकात की थी, लेकिन उस समय आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान ने सेरेमनी में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था. अब यूजर्स को आमिर खान की ये बात रास नहीं आ रही है कि वो एक तरफ तो भारत के मित्र देश इजरायल के पीएम से मिलने से इंकार कर देते हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत के खिलाफ बयानबाजी करने वाले तुर्की के साथ संबंध बनाते नजर आते हैं. खैर ये पहली बार नहीं है जब आमिर को विवादों का सामना करना पड़ा हो, इससे पहले वो असहिष्णुता पर दिए अपने बयान को लेकर भी खूब ट्रोल हो चुके हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर इन दिनों फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान नजर आने वाली हैं. फिल्म पहले क्रिसमस 2020 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे अगले साल तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है.
।
[ad_2]
Source link