अगर आप भी विदेश में रहना चाहते है और वहां बसना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर आई है, यहां की सरकार आपको इस शहर में रहने के लिए 5 लाख रूपए देगी पर इसके लिए आपको सरकार की यी शर्तें माननी होगी, आइये डिटेल में जानते हैं इन शर्तों के बारे में
जापान अपनी शांति और खूबसूरती के लिए मशहूर है. अगर कहा जाए कि इसके एक शहर में आपको बसने के लिए सरकार 10 लाख येन यानी की लगभग 5 लाख 76 हजार रुपए दे रही है, तो आपका उत्तर क्या होगा? बिल्कुल सही, उत्तर तो ‘हां’ ही होना चहिए. जापान वाकायामा प्रान्त में कायनान शहर में लोगों को बसने के लिए पैसे दे रहा है. वजह है इस शहर की लगातार गिरती हुई आबादी, लेकिन ये पैसे फ्री में नहीं मिल रहे हैं. इसके लिए शर्तें रखी गईं हैं जिसे पूरा करने के बाद ही आपको मिलेंगे. आइए जानते हैं पूरी कहानी.
कायनान शहर में बसने के लिए आपके नाम में ‘सुज़ुकी’ लगा होना चाहिए. तभी आपको 10 लाख येन यानी की 6940 डॉलर मिलेंगे. अगर आपके 18 साल से कम उम्र के बच्चे हैं तो और भी खुशखबरी है क्योंकि आपके प्रत्येक बच्चे को सरकार अलग से 10 लाख येन दे रही है.
इस प्रांत में लोगों की जनसंख्या काफी कम है. लगभग 7 लाख 50 हजार सुजुकी टोक्यो और पड़ोसी प्रान्त चिबा, सैतामा और कानागावा में रहते हैं. साल 2021 में इस प्रांत की जनसंख्या बढ़ाने पर काम किया जा रहा है.
अभियान के दो साल बाद भी यह शहर एक भी सुजुकी को आकर्षित करने में विफल रहा है. शहरी विकास प्रभाग के प्रमुख टोमोनारी फुजिता ने कहा, “मैं दावे के साथ कहता हूं,अभी तक एक भी सुजुकी-सान कायनान प्रांत में बसने नहीं आ पाए हैं.”
पूरे जापान के सभी प्रान्तों में निवासियों की जनसंख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है. साल 2022 में रिकॉर्ड आबादी में गिरावट आई है. पिछले साल जापानी नागरिकों की जनसंख्या 800,000 से घटकर मात्र 125.4 मिलियन रह गई है.