देश के लोगों की फेवरेट बन चुकी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन अब एक नए रूप में सामने आने वाली है. दरअसल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने शनिवार (9 मार्च) को बेंगलुरु में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) प्लांट में वंदे भारत के स्लीपर कोच को अनवील्ड किया. बता दें कि बीईएमएल रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आता है और रक्षा, अंतरिक्ष, माइनिंग, कंस्ट्रक्शन, रेल और मेट्रो जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रोडक्ट्स बनाता है. इसे वंदे भारत स्लीपर के 10 ट्रेनसेट (160 डब्बे) बनाने का ठेका मिला है.
वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के 3 संस्करण हैं – चेयर कार (Chair Car,), स्लीपर (Sleeper) और मेट्रो. जहां चेयर कार वर्जन पहले ही पेश हो चुका है और काफी पॉपुलर है, वहीं वंदे भारत स्लीपर की पहली कारबॉडी तैयार है.
Furnishing of Vande Sleeper started! pic.twitter.com/itYaSQyNG2
— Ashwini Vaishnaw (मोदी का परिवार) (@AshwiniVaishnaw) March 9, 2024
अब फर्निशिंग का काम होगा
वैष्णव ने कहा, ‘अब इसकी फर्निशिंग का काम होगा. कारबॉडी बनाना सबसे मुश्किल काम है. आज हम इस पर चर्चा करेंगे कि इसे बेहतर कैसे बनाया जाए.’
झटका-मुक्त यात्रा का अनुभव मिलेगा
उन्होंने कहा, ‘हम 5 से 6 महीने तक पहले ट्रेनसेट को टेस्ट करेंगे और उसके बाद ही इसे परिचालन में शामिल किया जाएगा. चूंकि स्लीपर कोच उसी तकनीक पर आधारित है, जिस पर चेयर कार काम कर रही है, इसलिए इससे झटका-मुक्त यात्रा का अनुभव मिलेगा. स्लीपर वाली ट्रेन में यात्रियों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.”