काफी सोच-विचार से द्रविड़ ने बनाई थी टीम, ऐसे ही नहीं जीते हम 4-1 से

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 4-1 से बड़े अंतर से अपने नाम किया. पहला मैच हारने के बाद ऐसी धमाकेदार जीत की उम्मीद किसी ने नहीं की थी. लगातार चार मुकाबले जीतकर भारत ने सीरीज पर कब्जा जमाया. 5 मैचों की इस सीरीज के दौरान 5 खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि टीम को तैयार करने का असली श्रेय किसे जाता है.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ध्रुव जुरेल, आकाश दीप, सरफराज खान और देवदत्त पड्डिकल ने शानदार प्रदर्शन किया. द्रविड़ ने कहा ,‘‘इन सभी ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ ए टीम के लिए खेला था. इससे हमें भी यह जानने में मदद मिली कि कौन से खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने इस सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया. ए टीम घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बीच उचित सेतु है.’’

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में डेब्यू करने से पहले इंग्लैंड लॉयन्स के साथ खेलते हुए सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार ने शानदार शतक जमाया था. इन तीनों ही बैटर को इंग्लैंड के साथ खेली गई सीरीज के दौरान डेब्यू करने का मौका दिया गया. रजत को छोड़ दें तो सरफराज और देवदत्त ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया. मुश्किल में दोनों ही बैटर ने हाफ सेंचुरी जमाई.

 

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *