क्या सचमुच इक्विटी म्यूचुअल फंड दे रहा है फायदा, देखें निवेशकों की जुबानी

इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Funds) निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. दरअसल, इक्विटी म्यूचुअल फंड ने फरवरी में 26,866 करोड़ रुपये के प्रवाह के साथ अपनी बढ़त जारी रखी जो पिछले 23 महीनों का सर्वाधिक मासिक निवेश है.

थीमैटिक फंड्स के लिए बड़े पैमाने पर दिलचस्पी दिखाने और न्यू फंड ऑफरिंग्स (NFOs) की वजह से इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेश बढ़ा है. इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश का फरवरी का आंकड़ा जनवरी के 21,780 करोड़ रुपये के निवेश से लगभग 23 फीसदी ज्यादा है.

SIP के जरिए फरवरी में 19,186 करोड़ रुपये का निवेश
म्यूचुअल फंड कंपनियों के निकाय एम्फी (AMFI) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, मासिक सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए योगदान जनवरी के 18,838 करोड़ रुपये को पार करते हुए फरवरी में 19,186 करोड़ रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया.

फरवरी 2024 में 49.79 लाख नए एसआईपी रजिस्ट्रेशन
एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड ऑफ इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव वेंकट चलसानी ने कहा, ‘हमने फरवरी 2024 में देखा कि 49.79 लाख नए एसआईपी रजिस्ट्रेशन के साथ कुल 8.20 करोड़ एसआईपी खाते हो गए हैं. यह अनुशासित वेल्थ एक्युमुलेशन के लिए निवेशकों की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.’

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *