सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं. वह हिंदी सिनेमा के इकलौते ऐसे स्टार हैं, जिनकी फ्लॉप फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करती हैं. सलमान खान ने 3 दशक में उन्होंने अरबों की संपत्ति बना ली है और वह एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से ज्यादा फीस चार्ज करते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान आज भी अपने पति सलीम खान से पॉकेट मनी लेते हैं. ये खुलासा हाल ही में विंदू दारा सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है.
विंदू दारा सिंह ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में सलमान खान को लेकर कई किस्से साझा किए. इस दौरान उन्होंने बताया कि सलमान खान के पास कभी कैश नहीं होते हैं और पिता सलीम खान उन्हें पॉकेट मनी देते हैं. विंदू दारा सिंह ने कहा, ‘सलमान खान और मैं बचपन के दोस्त हैं. हमारा रिश्ता फिल्मों की वजह से नहीं बना है. हम एक-दूसरे को 14-15 साल की उम्र से जानते हैं. सलमान खान का कहना है कि उन्होंने मुझे देखकर बॉडी बिल्डिंग शुरू की थी.’
सलमान खान खूब खाते हैं और जमकर करते हैं एक्सरसाइज
एक्टर ने बताया कि सलमान खान बहुत खाना खाते हैं और जमकर एक्साइज करते हैं. जब हम पूछते थे कि भाई इतना खाना कहा जाएगा तो वह कहते हैं सब निकाल देंगे. फिर वह शाम को जमकर एक्सरसाइज करते हैं. सलमान खान बहुत अच्छे इंसान हैं और मैं वह मुझे प्यारे हैं.’
पिता सलीम खान देते हैं पॉकेट मनी
विंदू दारा सिंह ने बताया कि सलमान खान लोगों की बहुत मदद करते हैं. एक्टर ने बताया, ‘सलमान खान के पिता सलीम खान उन्हें पैसे देते थे. सलमान के हेल्पर नदीम को पैसे देते थे कि अगर उन्हें कोई जरूरत पड़े तो खर्च कर देना लेकिन सलमान खान का क्या खर्चा है उनका एक रुपये भी खर्च नहीं है. पिता जितना भी पैसा देते थे चाहे एक लाख हो या फिर 50 हजार, वह सब गरीबों को बांट देते थे. यही सब दुआएं हैं, जो आज भी उनके साथ हैं. वो आज भी गरीबों की मदद करते हैं.’
(फोटो साभार: Instagram@beingsalmankhan)
पॉकेट मनी के पैसों से करते हैं गरीबों की मदद
जब विंदू से पूछा गया कि क्या आज भी सलीम खान बेटे सलमान खान को पॉकेट मनी देते हैं, तो उन्होंने कहा कि सलमान खान के पास सिर्फ एक ब्लैंक कार्ड है. वह कभी अपने पास पैसे नहीं रखते हैं. उन्हें पिता आज भी पॉकेट मनी देते हैं. अभी नदीम तो नहीं है, लेकिन कोई और सलमान खान के लिए पैसे रखता होगा. इतने सालों में आप सोच नहीं सकते हैं कि उन्होंने कितने गरीबों का भला किया होगा. वह शुरुआत से ही ये काम करते आ रहे हैं.’
अकूत संपत्ति के मालिक हैं सलमान खान
बतातें चलें कि सलमान खान ने साल 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 34 साल हो गए हैं. जीक्यू इंडिया के मुताबिक, सलमान खान ने लगभग 3000 करोड़ की संपत्ति बना ली है. आज के टाइम में वह एक फिल्म के लिए 100 से 150 करोड़ रुपये बतौर फीस लेते हैं.