नौकर पर ना करें हद से ज्यादा विश्वास, वरना आपके साथ भी हो सकती है ऐसी घटना

अगर आपको अपने घर के नौकर पर हद से अधिक विश्वास है तो जरा सावधान हो जाइए, वरना यही लापरवाही और अति विश्वास आपके लिए परेशानी का सबब बन जाएगा. ऐसा ही एक मामला बिहार से आया है जहां न केवल एक ज्वेलर की जान पर बन आई बल्कि उसे लाखों रुपए का घाटा भी लग गया. मामला एक ज्वेलरी दुकान और घर में लाखों रुपए की चोरी से जुड़ा है.

नौकर का काम करने वाले शातिरों ने घर के सदस्यों को नशा खिलाकर बेहोश कर दिया फिर घर और दुकान में रखे ज्वेलरी को आसानी से ले उड़े चोरी का आरोप घर की देखभाल करने वाले दो युवकों जो कि नेपाल के बताये जा रहे हैं पर लगा है. फिलहाल घर से दोनों नेपाली युवक गायब है. घटना सीवान के नगर थाना क्षेत्र के कनक मंदिर ज्वेलरी दुकान की है. कितने की ज्वेलरी गायब है अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है तो वही परिवार के सदस्य अभी भी बेहोशी को हालत में ही हैं.

करीब 50 लाख की ज्वेलरी चोरी किये जाने की आशंका जताई जा रही है. पूरा मामला शहर के शांति वट वृक्ष के पास स्थित कनक मंदिर ज्वेलर्स का है. बताया जाता हैं कनक मंदिर ज्वेलर्स के मालिक प्रशांत पुष्कर, उनके पिताजी बच्चा बाबू, उनकी मां और एक झारखंड निवासी नौकर को नशा खिलाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरी का आरोप कनक मंदिर ज्वेलर्स के मालिक प्रशांत पुष्कर ने नेपाल के निवासी, घर के नौकर सूजन कुमार और कृष्ण पंडित पर लगाया है.

कनक मंदिर ज्वेलर्स के मालिक प्रशांत पुष्कर ने बताया कि पहले नेपाल का रहने वाला अभिषेक यहां काम करता था. दिसंबर महीने में अभिषेक ने बताया कि उसका वीजा आ गया है वो अब विदेश जा रहा है. इसके बाद प्रशांत पुष्कर ने नई दिल्ली में लेबर सप्लायर एजेंसी एसके मेड कंपनी से संपर्क किया. कंपनी ने नेपाल के निवासी दो युवकों 25 वर्षीय सूजन कुमार, 26 वर्षीय कृष्ण पंडित को यहां काम करने के लिए भेजा. ये दोनों घर में झाडू, पोछा से लेकर हर काम करते थे, वहीं घर में रसोईया का काम करने वाली रिंकी ने बताया कि सोमवार की रात वो खाना बनाकर मालिक को देने जा रही थी.

इसी दौरान सूजन ने बोला कि आज वो मालिक को खाना देगा. इस पर रिंकी ने मना किया तो उसने कहा कि मालिक से बात हो गई है. फिर सूजन ने कहा कि वो नहाकर, पूजा करने के बाद ही खाना देने जायेगा. इसके बाद रिंकी वहां से चली गई. बताया जाता है करीब 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति चोरी की घटना हुई है. शातिर चोरों ने घर से हीरा, सोना, चांदी के सामानों की चोरी की है और आराम से निकल गए. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस दुकान में पहुंचकर हर एंगल से जांच कर रही है.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *