बी प्राक गायेंगे बागेश्वर धाम के बुंदेलखंड महाकुंभ में भजन, इस तारीख को है कॉन्सर्ट

विश्व विख्यात गायक बी प्राक 6 मार्च को छतरपुर में धूम मचाएंगे. वे गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम के बुंदेलखंड महाकुंभ ने भजन गाएंगे. बी प्राक ने बाकायदा वीडियो जारी कर लोगों से वहां मौजूद रहने की अपील की है. उन्होंने कहा, ‘श्री राधे, परम पूज्य सरकार बागेश्वर धाम, जो बेसहारा 151 बेटियों की शादी करवा रहे हैं. 1 से 7 मार्च तक यह कार्यक्रम चल रहा है. मैं महाराज से मिलने 6 मार्च को आ रहा हूं. मैं आपसे भी मिलूंगा. हम श्री राम, भगवा हनुमान, राधा रानी और ठाकुर जी का खूब नाम लेंगे. इस दौरान बहुत-बहुत आनंद लेंगे. मेरी आप सभी से अपील है कि आप भी आइए.’ कार्यक्रम शाम 7-8 बजे के बीच शुरू होगा.

बी प्राक से पहले विख्यात गायक शंकर महादेवन भी यहां पहुंचे. उन्होंने बागेश्वर धाम के दर्शन किए. बता दें, बागेश्वर धाम में इन दिनों बुंदेलखंड महाकुंभ चल रहा है. यह महाकुंभ 8 मार्च तक चलेगा. इसमें कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं. इसी कुंभ में 8 मार्च को 151 निर्धन कन्याओं का विवाह होना है. महाकुंभ में कई हस्तियां शामिल हो रही हैं. हाल ही में कुमार विश्वास ने यहां अपने-अपने राम कार्यक्रम किया था.

 

2 मार्च और 3 मार्च को यहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिव्य दरबार लगाया था. इसके अलावा यहां रोज भजन संध्या हो रही है. बुंदेलखंड महाकुंभ में पंडित इंद्रेश कुमार की भागवत कथा का भी आयोजन किया गया है. यहां शहीदों के नाम विष्णु महायज्ञ भी चल रहा है. बीजेपी सांसद और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी ने यहां 4 मार्च को भजन सुनाए.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *