सफेद जूते आपकी पर्सनेलीटी में चार-चांद लगा देते हैं. लड़कों को तो वाइट शूज से अलग ही तरह का प्यार होता है. हो भी क्यों न, ये हर तरह के आउटफिट पर परफेक्ट जाते हैं. वहीं लड़कियों में भी, चाहे वेस्टर्न ड्रेस पहने या स्टाइलिश वन-पीस या फिर जींस, सफेद जूते लुक को हमेशा कॉम्पलीमेंट करते हैं. लेकिन परेशानी शुरू होती है, जब इन्हें साफ करना पड़ता है. वाइट शूज जितने अच्छे लगते हैं, उन्हें चमकाए रखना उतना ही मुश्किल है. सफेद जूते काफी जल्दी गंदे हो जाते हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसे 6 आसान टिप्स देने वाले हैं, जिन्हें इस्तेमाल कर आप अपने सफेद रंग के जूतों को दमका सकते हैं.
सफेद जूतों को चमकाने के लिए कुछ घरेलू तरीके हैं जो आप आजमा सकते हैं:
-
- बेकिंग सोड़ा:ये आपके जूतों को चमकाने में कमाल कर सकता है. एक बर्तन में 2 चम्मच गर्म पानी लें, 1 चम्मच बेकिंग सोड़ा और 1 चम्मच वाइट विनेगर यानी सफेद सिरका. इसे मिक्स कर के एक पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को अपने पूरे जूतों पर लगा दें. अब जूतों को कुछ घंटों के लिए छोड़ दें, ताकि पोस्ट सूख जाए. ध्यान रखें कि जूतों को धूप में न सुखाएं.
- नीबू का रस:नीबू का रस नमी से भरा होता है, इसे जूतों पर लगाने से वे चमकेंगे.
- सफेद सिरका:सफेद सिरका एक बढ़िया वाइटनिंग एजेंट है. इसे पानी में मिलाकर जूतों को पोंछें. आपके सफेद जूते साफ हो जाएंगे.
- टूथपेस्ट:आपके बाथरूम में रखा टूथपेस्ट आपके काफी काम का साबित हो सकता है. टूथपेस्ट को जूतों पर लगाकर रगड़ें और फिर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद अपने जूतों को साफ पानी से धो लें. यह जूतों को साफ और चमकीला बनाए रखेगा.
- दही:दही को जूतों पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ें और फिर साफ पानी से धो लें. इससे जूते चमकेंगे और सॉफ्ट भी होंगे.
ध्यान दें कि ये सारे घरेलू नुस्खे हैं. ऐसे में अपने सफेद जूतों पर इन्हें ट्राई करने से पहले एक बार टेस्ट जरूर कर लें.