ये अनोखी शादी थी खजुराहो की सरिता शर्मा और इटली के गोईदो की. कमाल की बात ये भी है कि गोईदो ने अब अपना नाम बदल कर पंडित गोविंद शर्मा कर लिया है. शादी में सरिता ने जहां शानदार लहंगा पहना था, वहीं गोईदो ने भी भारतीय वेशभूषा में अपना रंग जमाया. गोईदो जब घोड़ी पर बैठे तो पूरा खजुराहो देखता रह गया.
इस अनोखी बारात को देखने के लिए पूरा शहर इकट्ठा हो गया. लोगों ने जीभर के फोटो और वीडियो बनाए. कई लोगों ने इस अनोखी शादी को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया. विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो के देसी मेजबानों ने इटली के मेहमानों का पलक पांवड़े विछाकर स्वागत किया. लोग बारात में जमकर नाचे भी.
इसके बाद दूल्हा-दुल्हन शादी के मंडप में पहुंचे. यहां गोईदो ने सरिता के साथ हिंदू रीति-रिवाज की सारी रस्में निभाईं. इस बीच अनोखा नजारा तब देखने को मिला, जब सरिता गोईदो को बीच-बीच में रस्मों के बारे में बता रही थीं. दोनों ने सात फेरे लिए और फिर हमेशा के लिए एक हो गए. इस शादी में इटली के बाराती भी शामिल हुए. उनका यहां जोरदार स्वागत किया गया.
वैसे तो खजुराहो में अभी तक विदेशी दुल्हन लाने का रिवाज था. लेकिन, सरिता शर्मा ने इस रिवाज को तोड़ा और विदेशी दूल्हे से शादी कर ली. सरिता ने कहा कि गोईदो मुझे अच्छा लगा. मैं पत्नी का धर्म निभाऊंगी. पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगी. गोईदो के सुख-दुख अब मेरे भी हैं. हमारा जीवन बहुत अच्छा गुजरेगा.
बता दें, इस शादी के मांगलिक कार्यक्रम 3 दिन तक चलेंगे. इस मौके पर गोईदो ने कहा कि मुझे हिंदू संस्कृति बेहद पसंद है. मैं चाहता था कि मेरी दुल्हन हिंदू हो. मुझे सरिता पसंद आई. हम दोनों अब एक हो चुके हैं. मैं सरिता को और वो मुझे खुश रखेगी. हम एक अच्छा जीवन जीएंगे. मेरी दुल्हन सबसे अलग है. हमारा प्यार पूरी जिंदगी बना रहेगा.