अगर आपका भी आधार कार्ड 10 साल या उससे भी पुराना है, तो आप भी अपना आधार कार्ड अपडेट करवा लीजिए, वरना आपके आधार कार्ड की वैलिडिटी खत्म हो जाएगी. यानी आधार कार्ड से संबंधित कोई भी काम नहीं हो पाएगा. क्योंकि आजकल आपके जरूरी कार्य आधार कार्ड से लिंक होते हैं.
हर व्यक्ति का आधार कार्ड का उपयोग प्रमुख आईडी के तौर पर किया जाता है. चाहे कोई भी कार्य हो प्राइवेट हो या सरकारी उसमें व्यक्ति की पहचान के लिए आईडी कार्ड के रूप में आधार कार्ड ही लिया जाता है. वहीं सरकारी योजनाओं के लिए भी आधार कार्ड मुख्य पहचान के रूप में मांगा जाता है. इसके अलावा जैसे नए बैंक अकाउंट खुलवाना या अकाउंट अपडेट करवाना, केवाईसी करवाना इन सभी में भी आधार कार्ड ही लिया जाता है और आपकी सभी चीजें अपडेट होने के लिए आधार कार्ड का अपडेट होना भी जरुरी है.
आधार कार्ड जरूर अपडेट करवाएं
इस संबंध में जांजगीर चांपा जिले के ई- डिस्ट्रिक मैनेजर सुनील कुमार साहू ने बताया कि यूआईडीएआई के गाइड लाइन के अनुसार, ऐसे सभी लाभार्थी जो शुरूआत में कैम्प के माध्यम से या चॉइस सेन्टर से आधार कार्ड बनवाए थे. उस समय अगर उनके द्वारा डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करवाया है, तो वैसे सभी हितग्राही अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर अपने आधार कार्ड में POI (Proof Of Document) और POA ( Proof Of Adresse)जरूर अपलोड करवा लें.