फ्रेंच बुलडॉग (French Bulldog)- यदि आपका घर छोटा है, लेकिन आपको डॉगी लाना है तो आपके लिए टिनी डॉग ब्रीड में फ्रेंच बुलडॉग बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यह देखने में बेहद ही क्यूट होते हैं. ये नेचर में बहुत ही स्नेही होते हैं. एक बेडरूम हॉल का घर हो तो भी फ्रेंच बुलडॉग को आप अपने घर ला सकते हैं. बेड, सोफा या घर के किसी भी छोटे से स्पेस में इसका आशियाना आप बना सकते हैं.
कैवेलियर (Cavalier)- कैवेलियर भी एक छोटा साइज वाला ब्रीड है. ये स्वभाव में काफी फ्रेंडली होते हैं. छोटे घर के लिए ये आपकी बेस्ट पसंद बन सकते हैं. ये बहुत जल्द ही आपकी जीवनशैली के अनुरूप ढल जाते हैं. ये डॉग आपका परफेक्ट रूममेट भी बन सकता है.
पोमेरेनियन (Pomeranian)- पोमेरेनियन सफेद, ब्राउन रंग का बेहद ही प्यारा सा दिखने वाला फरी डॉगी है. आकार में छोटा इस डॉग को लोग पालना बहुत पसंद करते हैं. आपका घर छोटा है तो आप इसे अपने घर ला सकते हैं. पोमेरेनियन ऊर्जा से भरपूर होता है. घर में इसके साथ खेलें या बाहर, हर जगह ये फुर्तीले होते हैं. छोटी पैदल दूरी और सोफ़ा के सहारे उनकी गली के ठीक ऊपर हैं.
शित्ज़ु (Shih Tzu)- शित्ज़ु का मतलब होता है चार्म और ग्रेस. ये भी बेहद प्यारा डॉगी है, जिसके साथ आप कम स्पेस में भी घर के अंदर रह सकते हैं, खेल सकते हैं. इसे सैर करना भी पसंद है. मौज-मस्ती करना इसे काफी पसंद होता है.
चिहुआहुआ (Chihuahua)- छोटे सा दिखने वाला चिहुआहुआ बेहद ताकतवर होता है. ये बेहद ही प्यारा डॉगी है, जिसे आप अपने घर में रख सकते हैं. बच्चों को भी ये अच्छा लगता है. इन्हें आराम करना भी पसंद होता है. काले, सफेद, भूरे रंग का होता है ये टिनी ब्रीड.
डैशंड (Dachshund)- अपने चंचल और जिज्ञासु स्वभाव के कारण Dachshund छोटे घरों के लिए एक बेहतरीन और आनंददायक दोस्त हो सकता है. इसके पंजे छोटे होते हैं. काले, भूरे रंग का डैशंड आपके घर में होगा तो घर का माहौल बदल जाएगा. बच्चे भी इसे पाकर बेहद खुश रहेंगे. खूब खेलेंगे इसके साथ.