गोविंदा की इस भांजी का नाम रागिनी खन्ना है. रागिनी ने ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’ और ‘ससुराल गेंदा फूल’ जैसे कई टीवी शोज में काम किया है. रागिनी खन्ना का गोविंदा जैसे स्टार के साथ संबंध होने पर और उनके करियर पर इसके असर के बारे में बात की. रागिनी 39 साल की एक्ट्रेस हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
रागिनी खन्ना ने कहा कि इसका उन्हें एडवांटेज नहीं मिला है. उन्होंने जोर देकर कहा,”ऐसा नहीं है. वह बहुत बहुत बड़े स्टार हैं. पहली बात तो यह कि मैं उनकी बेटी नहीं हूं.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
रागिनी खन्ना ने कहा, “मैं नामू (टीना आहूजा) से प्यार करती हूं, मैं यश (यशवर्धन आहूजा) से प्यार करती हूं, मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं.” उन्होंने कहा कि गोविंदा और उनकी फैमिली संग मजबूत रिलेशन हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
हालांकि, रागिनी खन्ना ने इस बात पर जोर दिया कि टीवी इंडस्ट्री में सफलता पर्सनल एबिलिटी यानी योग्यता पर आधारित है, न कि केवल फैमिली रिलेशनशंस पर. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
रागिनी खन्ना ने खुलासा किया कि कोविड-19 महामारी की वजह से वह 4 साल तक गोविंदा से नहीं मिल पाई थीं. लेकिन उनके साथ अच्छे संबंध बनाए रखे. उन्होंने कहा कि गोविंदा और उनकी फैमिली से गहरा रिश्ता है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
रागिनी खन्ना ने कहा कि वह अक्सर उनकी फैमिली में होने वाले फंक्शंस और फेस्टिवल में हिस्सा लेने उनके घर जाती हैं. उन्होंने ये भी बताया कि टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों को किस तरह देखा जाता है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
रागिनी खन्ना ने इस कॉन्सेप्ट का दुख जताया कि टीवी को अक्सर फिल्मों से कमतर माना जाता है. उन्होंने कहा कि कलाकारों टीवी और फिल्मों दोनों एक जैसी रिसपेक्ट और अवसर मिलने चाहिए. लोगों को अपनी सोच बदलनी चाहिए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)