Honor का जबरदस्त कमबैक, जल्द लांच करेगा यह मॉडल

Honor X9b को भारत में गुरुवार को लॉन्च किया गया है. फिलहाल Honor भारत में कमबैक के प्रोसेस में है. ये कंपनी का कमबैक करते हुए दूसरा फोन है. इससे पहले कंपनी ने Honor 90 5G फोन को भारतीय बाजार में उतारा था. इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की बात करें तो ये एक मिड-रेंज फोन है. इसमें 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है.

Honor X9b की कीमत 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 25, 999 रुपये रखी गई है. इसे मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ऑरेंज कलर ऑप्शन में उतारा गया है. Honor X9b को ग्राहक 16 फरवरी को दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री अमेजन और देशभर के 1,800 रिटेल स्टोर्स के जरिए की जाएगी. ग्राहक ICICI बैंक कार्ड्स के साथ 3,000 रुपये का डिस्काउंट भी पा सकेंगे.

Honor X9b के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड Magic OS 7.2 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच 1.5K (1,200×2,652 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि इसमें अल्ट्रा-बाउंस एंटी ड्रॉप डिस्प्ले टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे 1.2 गुना तक ड्रॉप इंपैक्ट को एब्जॉर्ब कर सकता है.

ये स्मार्टफोन 8GB LPDDR4X रैम और 4nm Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा, 5MP वाइड-एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है. फोन की इंटरनल मेमोरी 256GB UFS 3.1 की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, NFC, और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.

फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इसकी बैटरी 5,800mAh की है. कंपनी के दावे के मुताबिक फोन फुल चार्ज में तीन दिन तक चल सकेगा. इसमें 35W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए ये IP53 रेटेड है.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *