विदेश में इंटर्नशिप करने के लिए फ्रांस बेस्ट, मिलेगा स्टाइपेंड

भारत में पढ़ाई कर रहे जो स्टूडेंट्स विदेश में इंटर्नशिप या रिसर्च प्रोजेक्ट करना चाहते हैं उनके लिए फ्रांस में बहुत अच्छा मौका है. फ्रांस सरकार की ओर से भारतीय छात्रों को फ्रांस एग्जीलेंस चारपाक लैब स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. इसके लिए बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत छात्रों को एकेडमिक ब्रेक (मई से अगस्त के बीच) फ्रांस की किसी लैबरोटरी में प्रोजेक्ट वर्क या इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाता है.

फ्रांस एग्जीलेंस चारपाक लैब स्कॉलरशिप के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट http://ifi.scholarship.ifindia.in/ पर जाकर करना है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2024 है. इस स्कॉलरशिप के लिए हर साल आवेदन दिसंबर से फरवरी के बीच होता है. इस स्कॉलरशिप के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन एकेडमिक एग्जीलेंस के साथ कैंडिडेट्स के स्टेटमेंट ऑफ पर्पज व कंसिस्टेंस के आधार पर किया जाएगा. स्कॉलरशिप के लिए किसी सीजीपीए/कटऑफ परसेंटेज की जरूरत नहीं है. साथ ही फ्रेंच भाषा आती है तो यह अच्छी बात है. लेकिन यह अनिवार्य नहीं है.

चारपाक लैब स्कॉलरशिप के लाभ

-दो महीने तक 700 यूरो (62698.93 रुपये ) प्रति माह की स्टाइपेंड
-स्टूडेंट वीजा
-एटुडेस एन फ्रांस की फीस में छूट (यदि लागू हो)

नोट- इस स्कॉलरशिप में मेडिकल, यात्रा खर्च या आवास सहायता कवर नहीं होगी. स्टूडेंट दो महीने से अधिक के लिए इंटर्नशिप का विकल्प चुन सकते हैं. हालांकि दूतावास अधिकतम दो महीने तक ही स्कॉलरशिप प्रदान करेगा.

चारपाक लैब स्कॉलरशिप के लिए योग्यता

-भारतीय नागरिक होने के साथ भारतीय संस्थान में मास्टर या बैचलर डिग्री की पढ़ाई कर रहा होना चाहिए.
-आवेदन के समय अधिकतम उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
-आवेदन से पहले किसी फ्रांसीसी लैब या इंस्टीट्यूशन में एडमिशन के लिए स्वीकृति पत्र/एडमिशन लेटर ले लें.
-इंटर्नशिप की अवधि एक महीने से दो महीने तक की ही होनी चाहिए.

चारपाक लैब स्कॉलरशिप के लिए डॉक्यूमेंट्स

-लेटेस्ट प्रोफेशनल पोर्ट्रेट फोटोग्राफ
-पासपोर्ट के पहले पेज की स्कैन कॉपी
-अधिकतम दो पेज की सीवी
-इंडियन यूनिवर्सिटी से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट
-मार्कशीट और डिग्री की स्कैन कॉपी
-यदि हो तो फ्रेंच लैंग्वेज सर्टिफिकेट
-फ्रेंच हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन/लैबरोटरी से इनविटेशन लेटर.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *