ऐसा दहेज कहीं नहीं देखा, एक करोड़ कैश, 1 मर्सिडीज बेंज, एक फॉर्च्‍यूनर और सवा किलो सोना…

भारत में शादियों में दिल खोलकर खर्चा किया जाता है. कुछ शादियों में तो पैसा पानी की तरह बहाया जाता है. भले ही अपने देश में दहेज लेना गैर-कानूनी है, लेकिन अब भी लोग धड़ल्‍ले से दहेज देते और लेते हैं. इंटरनेट पर एक शादी के दो वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें शादी में दिए गए दहेज की लिस्‍ट बांचकर एक व्यक्ति बता रहा है कि शादी में कितना दहेज़ दिया गया है. हालांकि, वह इसे दहेज न कहकर ‘गिफ़्ट्स’ का नाम दे रहा है.

इंस्‍टाग्राम पर इन वीडियो को विनीत भाटी नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को नोएडा की शादी का बताया जा रहा है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. इस वीडियो को अब तक 4 करोड़ लोग देख चुके हैं. हालांकि, ज्‍यादातर सोशल मीडिया यूजर्स को शादी में दिल खोलकर दिया गया यह दहेज बिल्‍कुल भी पसंद नहीं आया है. कुछ यूजर्स ने इसे शादी की बजाय ‘डील’ का नाम भी दिया है.

 

एक करोड़ कैश, दोगाड़ियां..
वायरल वीडियो में एक आदमी हाथ में एक पेपर लेकर खड़ा है दहेज में दी गई चीजों को बताता है. वह कहता है, “एक डाइनिंग सेट है जी. दो गाड़ी है- पहली- Mercedes-Benz E-Class E 200 , दूसरी- Toyota Fortuner कुल मिलाके सवा किलो सोना और 7 किलो चांदी है. लगन के 21 लाख़ एक हज़ार 151 रुपये.” वीडियो में कुछ लोग नीचे बैठे भी दिखाई दे रहे हैं. लिस्‍ट पूरी होने के बाद वो कहते हैं, “बढिया जी बहुत बढिया.” इस वीडियो के बाद एक और वीडियो शेयर किया गया. इसमें लिखा, “पिछले वीडियो में कन्यादान नहीं बताया था. लो सुनो. 1 करोड़ एक हज़ार 151 रुपये.”

 

नेटिज़न्स को पसंद नहीं आया दहेज
नेटिज़न्स को में दिए गए ये महंगे उपहार प्रभावित नहीं कर पाएं हैं और सोशल मीडिया यूजर्सदहेज जैसी अवैध प्रथा में शामिल होने के लिए दोनों परिवारों की आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “दूल्‍हा भिखारी के भेष में कटोरा लेकर खड़ा है. शर्म आनी चाहिए.” वहीं, एक दूसरे यूजर ने पुलिस से एक्‍शन लेने की मांग करते हुए लिखा है कि जब दहेज लेना अपराध है तो पुलिस क्‍या कर रही है. एक अन्‍य यूजर ने लिखा, “बस कुछ विशिष्ट पुरुष एक व्यापारिक सौदे का आनंद ले रहे हैं और इसे विवाह कह रहे हैं.”

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *