फ़ोन पर बात करते हुए ना करें यह गलती हैकर उड़ा देंगे पैसे, जानिए

हैकर : हैकिंग को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर आती रहती है. जालसाज लगातार नए-नए तिगड़म करते हैं, ताकि हैकिंग को अंजाम दिया जा सके. इंटरनेट की दुनिया की हर चीज़ पर हम इतने निर्भर हो गए हैं कि इसके बिना कोई काम ही नहीं हो पाता है. इसलिए सलाह दी जाती है कि कुछ चीजों का खास रखा जाना चाहिए ताकि कोई भी हैकिंग का शिकार न हो.

02
ShutterStock

हैकर्स इतने चालाक होते जा रहे हैं कि लोगों को बेवकूफ बनाने का कोई भी रास्ता नहीं छोड़ते हैं, और आपको फोन करके भी पैसे ऐंठ लेते हैं. अब आप यकीनन ये सोच रहे होंगे ये कैसे हो सकता है.

03
ShutterStock

जी हां, बिलकुल हो सकता है. ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं जिसमें फोन के दौरान ही यूज़र के अकाउंट को खाली कर दिया गया है. इसलिए अगर आपको भी हैकिंग से बचना है तो कॉल के दौरान कुछ चीज़ों का खास ध्यान रखें और कभी भी ये 3 गलतियां न करें.

04

कई बार फोन कॉल के दौरान हैकर्स आपको ऐसे कॉल करते हैं जैसे कि वह कोई बैंक कर्मचारी या कोई ऑफिशियल हों, और वह ऐसा बनकर कॉल के दौरान यूज़र से कोई ऐप डाउनलोड करने के लिए कह देते हैं. लेकिन आप भूलकर भी ऐसा करने की गलती न करें. कभी भी फोन के दौरान आपसे कोई ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहता है तो न करें, क्योंकि ये ऐप्स VPN ऐप्स होती हैं जिससे हैकर्स फोन का पूरा एक्सेस ले लेते हैं और खुद कंट्रोल करते हैं.

05
ShutterStock

फोन के दौरान अक्सर हैकर मैसेज भेजता है और कहता है कि उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करें. लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. मैसेज में दिया गया लिंक फर्जी हो सकता है, और उससे हैंकर आपके फोन तक पहुंच सकता है और आपका डेटा खतरे में पड़ सकता है.

06
ShutterStock

फोन के दौरान कई बार हैकर बोलते हैं कि आपके बैंक अकाउंट से हर महीने चार्ज कट रहा है तो एक सेटिंग को ऑफ कर दें. सेटिंग ऑफ करवाने के लिए वह आपसे फोन पर ही कहते हैं को नेटबैंकिंग या फिर बैंक की ऐप ओपेन करो ताकि वह स्टेप बाय स्टेप वह आपको गाइड करके सेटिंग को चेंज करवा सके. लेकिन आपको ऐसी किसी बातों में नहीं आना है.

07
Reuters

ऐसा इसलिए क्योंकि ये जालसाज आपके अकाउंट को हैक करने की पूरी कोशिश करता है और आपकी एक गलती से अकाउंट का सारा पैसा हैकर के हाथ लग जाता है. इसलिए कभी भी ऐसी गलती न करें.

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *