खाली पेट ना खाएं यह चीजें, किडनी को होता है नुकसान

शरीर में किडनी का कार्य: किडनी का सबसे महत्वपूर्ण काम है शरीर से टॉक्सिक और लिक्विड पदार्थों को यूरिन के जरिए बाहर निकालना है. साथ ही यह शरीर में नमक, एसिड, पोटैशियम की मात्रा को भी कंट्रोल करती है. किडनी छोटी रक्त वाहिकाओं से भरी होती है, जो रक्त से अपशिष्ट और अतिरिक्त पानी को छानने और उन्हें शरीर से निकालने में मदद करते हैं. (Image- Canva)

02
Canva

एक्सपर्ट के मुताबिक, अनियंत्रित मधुमेह गुर्दे की विफलता का एक बड़ा कारण है. ऐसे में यदि किसी को ब्लड शुगर है और वह इसे नजरअंदाज कर कोई दवा नहीं लेता है. इससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के साथ किडनी को नुकसान होने का खतरा बढ़ता है. इसलिए दवा को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. लेकिन, ध्यान रहे कि इसे खाली पेट नहीं लेना है.  (Image- Canva)

03
Canva

लंबे समय तक खाली पेट दर्द निवारक दवाओं का उपयोग करना भी गुर्दे की विफलता का कारण हो सकता है. बता दें कि, यह आदत शरीर और किडनी पर नकारात्मक प्रभाव डालती है. इसलिए किसी भी दर्द निवारक दवा का खाली पेट सेवन करने से बचना चाहिए.  (Image- Canva)

04
Canva

डॉ. अमितेश अग्रवाल बताते हैं कि, यदि कोई व्यक्ति ओवरवेट या मोटापे का शिकार है तो भी किडनी फेल होने की खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि शरीर के बढ़ते वजन पर नियंत्रण करें. ऐसा करने से आपके गुर्दे हमेशा हेल्दी रहेंगे.  (Image- Canva)

05
Canva

एक्सपर्ट के मुताबिक, किडनी से जुड़ी समस्या जेनेटिक भी हो सकती है. बता दें कि, यदि घर में यदि माता-पिता, दादा-दादी या परिवार के किसी सदस्य को किडनी की समस्या है, तो भविष्य में किडनी रोग होने का खतरा हो सकता है. इसलिए अगर इलाज जल्दी शुरू कर दिया जाए तो ज्यादातर मामलों में किडनी की समस्याएं ठीक हो सकती हैं. हालांकि, किसी भी चीज के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूरी है.  (Image- Canva)

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *