मौत का झूठा नाटक कर रही थी पूनम पांडे, जमकर हुई ट्रोल

पूनम पांडे की मौत की खबर फैलने के बाद से ही इंडस्ट्री में हर कोई इस बात के बारे में जाने के लिए एक्साइटेड था कि आखिर अचानक ऐसा हुआ कैसे एक दिन तक एक्ट्रेस की मौत की पुष्टि भी नहीं हो सकी थी. फिर खुद सामने आकर कंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस-मॉडल पूनम पांडे ने बताया कि वह वह जिंदा हैं और यह सब उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया था.

जब से पूनम पांडे का ये वीडियो सामने आया है कि वह जिंदा है तब से ही सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. यूजर उनके लिए सोशल मीडिया पर जली कटी बातें लिख रहे हैं. यूजर ही नहीं खुद एक्टिंग की दुनिया से जुड़े लोग भी उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. इसी लिस्ट में अब उर्वशी ढोलकिया का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने एक्ट्रेस की जमकर क्लास लगाई है.

उर्वशी का पूनम पर फूटा गुस्सा
उर्वशी ढोलकिया ने कंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस पूनम पांडे की फर्जी मौत की घोषणा पर कड़ा विरोध जताया है साथ ही उन्होंने इसे पब्लिसिटी स्टंट भी बताया है. कसौटी जिंदगी से घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस का कहना है कि इंडस्ट्री में एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग का यह सबसे निचला तरीका है. किसी को भी ऐसा करने का लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हक नहीं है.

जमकर लगाई पूनम पांडे की क्लास
‘कसौटी जिंदगी की’ फेम एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए एक्ट्रेस को खूब खरी खोटी सुनाई. उन्होंने लिखा, ‘यह इंडस्ट्री में एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग का सबसे घटिया तरीका तो था ही साथ ही सर्वाइकल कैंसर पर बात करना और जागरुकता फैलाना बहुत अहम है, लेकिन इस तरीके का पब्लिसिटी स्टंट के लिए मौत का सहारा लेना बिल्कुल गलत था. ये घिनौना है!!’

बता दें कि उर्वशी ही नहीं इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने पूनम पांडे के इस हरकत पर उन्हें खूब बुरा भला कहा है. इनमें पायल घोष, रोहित के. वर्मा , सायशा शिंदे, श्रीजिता डे, और छवि मित्तल जैसे कई ऐसे आर्टिस्ट हैं जिन्होंने पूनम की जमकर आलोचना की है.

 

Hindi News Haryana

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *